चाहे कई दिन बाद कालेज जाना हो या फिर ऑफिस, सभी चाहते हैं कि जो उन्हें देखे बस प्रशंसा भरी नजरों से देखता ही रहे. लेकिन, घर बैठे-बैठे कुछ हो ना हो बहुत से लोगों को अपनी पर्सनैलिटी (Personality) में गिरावट देखने को जरूर मिली है. पर्सनैलिटी यानी व्यवहार का तरीका, चलने, उठने और बैठने का तरीका या कहें आप किस तरह के दिख रहे हैं वह भी आपकी पर्सनैलिटी का हिस्सा है. ऐसे में अगर आपको अपना व्यक्तित्व दबा-दबा सा लगता है तो आप भी अपनी पर्सनैलिटी बेहतर करने की कोशिश कर सकते हैं. ब्यूटी और फैशन के क्षेत्र में अच्छीखासी पहचान बना चुके नाम 'विकीज टच एंड ग्लो' की फाउंडर विकि आनंद द्वारा बताई गईं निम्न 5 टिप्स पर्सनैलिटी डेवलपमेंट (Personality Development) में आपके काम आ सकती हैं.
5 पर्सनैलिटी डेवलपमेंट टिप्स | 5 Personality Development Tips
खुशी से तैयार हों जब आप अपने लिए खुशी से कुछ करते हैं तो उसका असर आपकी पूरी पर्सनैलिटी या व्यक्तित्व पर दिखाई पड़ता है. आपने मन के मुताबिक खुशी से कहीं तैयार होकर जाने पर आपकी बॉडी लैंग्वेज (Body Language) कही ज्यादा कॉन्फिडेंट दिखेगी जिससे अपनेआप ही लोग आपकी तरफ एट्रेक्ट होने लगेंगे.
टाइम मैनेजमेंटटाइम मैनेजमेंट आपकी पर्सनैलिटी पर कई तरह से प्रभाव डालता है. पहला यह कि अपने समय को सही तरह से बांटने पर आपके पास खुद पर ध्यान देने का टाइम होता है, आप नए विचारों को सोचने-समझने में जल्दी नहीं करते, लोगों पर आपका अच्छा प्रभाव पड़ता है.
एक्सरसाइजव्यक्ति जितना ज्यादा अपने शरीर को लेकर कॉन्फिडेंट होता है उतनी ही अच्छी उसकी पर्सनैलिटी दिखती है. रोजाना एक्सरसाइज करने पर आपके शरीर में फुर्ती और लचक बनी रहती है, और जब आप खुदको किसी के सामने प्रजेंट करते हैं तो आपका व्यक्तित्व सामने वाले को भी प्रभावित करता है.
डिसिप्लिनअपने रोजाना किए जाने वाले कामों में डिसिप्लिन बनाए रखना बेहद जरूरी है. जितना नियम से आप अपने काम करेंगे, उतने ही बेहतर परिणाम आपको मिलेंगे. चाहे ये काम आपकी सेल्फ ग्रूमिंग (Self Grooming) से जुड़े हों या फिर आपकी वर्क लाइफ या कालेज लाइफ से. डिसिप्लिन व्यक्ति की पर्सनैलिटी को मजबूती देता है.
अपना व्यवहार अच्छा रखेंकोई व्यक्ति चाहे आपसे कितना ही छोटा या जूनियर क्यों न हो, जब आप अपना व्यवहार अच्छा रखते हैं तो सामने वाला आपकी पर्सनैलिटी को पसंद करने लगता है. आपके नम्र व्यवहार का असर आपको खुद पर भी दिखेगा. गुस्सा और अहंकार पर्सनैलिटी को गिराने का काम करते हैं.
मलाइका अरोड़ा को अस्पताल से मिली छुट्टी, अर्जुन कपूर मिलने के लिए पहुंचे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं