विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2022

भारत में नए COVID-19 केसों में मामूली गिरावट, 24 घंटे में 20,409 मामले

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 22697 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 43,309,484 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक कोरोना से कुल 526258 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में नए COVID-19 केसों में मामूली गिरावट, 24 घंटे में 20,409 मामले
देश में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट (फाइल फोटो)

देश में कोरोना (Covid-19) के नए मामलों में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,409 मामले सामने आए, जबकि 46 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो 43,979, 730 हो गई है. वहीं देश में सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 143, 988 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 22697 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 43,309,484 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक कोरोना से कुल 526258 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 38,63,960 वैक्सीनेशन हुआ और अब तक कुल 2,03,60,46,307 वैक्सीनेशन हो चुका है.

छत्तीसगढ़ में  284  नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 284 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,64,546 हो गई. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 284 नए मामले सामने आए. इनमें रायपुर से 78, दुर्ग से 69, राजनांदगांव से 20, बालोद से चार, बेमेतरा से दो, कबीरधाम से तीन, धमतरी से 15, बलौदाबाजार से 10, महासमुंद से चार, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से 17, रायगढ़ से 18, कोरबा से पांच, जांजगीर-चांपा से सात, सरगुजा से नौ, कोरिया से छह, सूरजपुर से एक, बलरामपुर से दो, जशपुर से चार, बस्तर से छह, कांकेर से एक और बीजापुर से एक मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,64,546 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,47,057 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 3427 मरीज उपचाराधीन हैं.राज्य में वायरस से संक्रमित 14,062 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली में कोविड-19 के 1,128 नए मामले सामने आए

दिल्ली में कोविड-19 के 1,128 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 6.56 प्रतिशत रही, जबकि इस महामारी से किसी और व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आए और लगातार छठे दिन संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से अधिक रही. दिल्ली में संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,51,930 हो गई है जबकि महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 26,307 है। एक दिन पहले 17,188 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,526 है. दिल्ली में बुधवार को संक्रमण के 1,066 मामले सामने आए थे, जो लगभग एक महीने में सबसे अधिक है। संक्रमण दर 6.91 प्रतिशत रही थी जबकि दो रोगियों की मौत हुई थी.

(इनपुट्स भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com