विज्ञापन
This Article is From May 15, 2021

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों के मुकाबले स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या अधिक

India Coronavirus: शनिवार सुबह आठ समाप्त हुए 24 घंटों में 3,53,299 मरीज ठीक हुए, जबकि इसी अवधि में संक्रमण के 3,26,098 नए मामले सामने आए

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों के मुकाबले स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या अधिक
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

India Coronavirus Update: पिछले पांच दिन में चौथी बार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या संक्रमण के नए मरीजों से अधिक रही है और स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,04,32,898 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3,53,299 मरीज ठीक हुए, जबकि इसी अवधि में संक्रमण के 3,26,098 नए मामले सामने आए. देश में लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 83.83 प्रतिशत है.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘पिछले पांच दिन में चौथी बार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या संक्रमण के नए मरीजों से अधिक रही है. पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए लोगों में से 70.49 प्रतिशत लोग 10 राज्यों में ठीक हुए हैं.''

आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में सर्वाधिक लोग महाराष्ट्र में ठीक हुए. इस अवधि में महाराष्ट्र में 53,249, इसके बाद कर्नाटक में 35,879, केरल में 31,319, उत्तर प्रदेश में 26,179, तमिलनाडु में 20,037, आंध्र प्रदेश में 19,177, पश्चिम बंगाल में 19,131, गुजरात में 15,365, हरियाणा में 14,577 और दिल्ली में 14,140 लोग स्वस्थ हुए.

मंत्रालय ने बताया कि देश में एक दिन में 3,26,098 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,43,72,907 हो गए हैं, जबकि 3,890 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,66,207 हो गई है. उसने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 36,73,802 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.07 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 31,091 की गिरावट आई है.

देश में कुल उपचाराधीन मामलों में से 77.26 प्रतिशत 11 राज्यों में हैं. इनमें से कर्नाटक में सर्वाधिक उपचाराधीन मामले हैं. कर्नाटक में 5,98,625, इसके बाद महाराष्ट्र में 5,21,683, केरल में 4,42,550, राजस्थान में 2,12,753, आंध्र प्रदेश में 2,03,787, तमिलनाडु में 1,95,339, उत्तर प्रदेश में 1,93,815 पश्चिम बंगाल में 1,31,792, गुजरात में 1,17,373, छत्तीसगढ़ में 1,15,964 और मध्य प्रदेश में 1,04,444 उपचाराधीन मामले हैं.

मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 3,890 लोगों की मौत हुई. पिछले 24 घंटे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 72.19 प्रतिशत लोगों की मौत 10 राज्यों में हुई. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 695 लोगों की मौत हुई और इसके बाद कर्नाटक में 373 लोगों की मौत हुई.

मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक टीके की 18 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. सुबह सात बजे तक की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 26,02,435 सत्रों में टीकों की 18,04,57,579 खुराक दी जा चुकी हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com