विज्ञापन
This Article is From May 05, 2020

अब डरा रही है कोरोना की रफ्तार : मई के पहले 4 दिन में ही हो चुकी है करीब 500 लोगों की मौत

कोरोना वायरस की रफ्तार मई के पहले में हफ्ते में अप्रैल की तुलना में बहुत ज्यादा रफ्तार पकड़ चुकी है. 1 मई से लेकर 5 मई के बीच में 13106 नए मामले सामने आ चुके हैं.

अब डरा रही है कोरोना की रफ्तार : मई के पहले 4 दिन में ही हो चुकी है करीब 500 लोगों की मौत
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस की रफ्तार मई के पहले में हफ्ते में अप्रैल की तुलना में बहुत ज्यादा रफ्तार पकड़ चुकी है. 1 मई से लेकर 5 मई के बीच में 13106 नए मामले सामने आ चुके हैं.  आज केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश इस बीमारी के मरीजों की संख्या 46433 हो गई है.  जिसमें 12727 लोग ठीक हो चुके हैं और कुल एक्टिव केस 32138 हैं. अभी तक  1568 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटों में देश भर में 195 लोगों की मौत हुई है और कुल 3900 नए मामले में सामने आए हैं. मई महीने के पहले 4 दिनों की तुलना की अगर हम अप्रैल के पहले Coronavirus Scare: Over 500 Deaths In First 4 Days Of May4 दिनों से करें तो बीते महीने इन्ही तारीखों में कुल 2,200 के करीब मामले सामने आए थे. अब इस बात का अंदाजा आप लगा सकते हैं कि कोरोना रफ्तार बीते एक महीने में कितना गुना तेज हो चुकी है. वहीं बीते 4 दिनों में लगभग 500 लोगों की मौत हो चुकी है. 

महराष्ट्र-गुजरात में सबसे ज्यदा मामले 
राज्यों की बात करें तो मिल रहे आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 14541 केस सामने आ चुके हैं. बीते 24 घंटे में यहां पर  1567 नए मामले और  35 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर गुजरात है जहां पर अब तक  5 हजार 804 मरीज हो चुके हैं जिसमें 376 नए मामले 24 घंटे में जुड़े हैं और बीते 24 घंटे में 29 की मौत हो चुकी है. 

हैदराबाद से ट्रेन रवाना
हैदराबाद के पास घाटकेसर से एक विशेष ट्रेन करीब 1,200 श्रमिकों को बिहार के खगड़िया के लिए लेकर मंगलवार को रवाना हुई. दक्षिण मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “श्रमिक विशेष रेलगाड़ी आज सुबह बिहार में खगड़िया के लिए रवाना हुई। ट्रेन में सवार होने से पहले सभी यात्रियों की जांच की गई.”तेलंगाना में श्रमिकों के लिए चलायी गयी यह दूसरी रेलगाड़ी है. दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारी ने बताया कि इसी तरह, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के पास रयानापाडु से एक अन्य ट्रेन महाराष्ट्र के चंद्रपुर के लिए रवाना हुई.  रचकोंडा पुलिस ने एक बयान में कहा कि ट्रेन घाटकेसर स्टेशन से तड़के तीन बजकर पांच मिनट पर खगड़िया के लिए रवाना हुई. (इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com