Coronavirus India Updates: देशभर में कोरोना संक्रमितों आंकड़ा बढ़कर 37,776 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा शनिवार शाम को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,223 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 37,776 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 2,411 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 10,018 मरीज ठीक को चुके हैं. रिकवरी रेट 26.64 प्रतिशत हो गया. बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया. लॉकडाउन के मौजूदा चरण को बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है.
Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi :
देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी दिल्ली में भी इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में यहां 384 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा चार हजार के पार हो गया. यहां अब कोरोना के मामले बढ़ कर 4122 हो गए हैं.
लोकपाल के सदस्य रिटायर्ड जस्टिस एके त्रिपाठी का कोरोना संक्रमण से हुआ निधन, उन्हें 2 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था. वह 63 वर्ष के थे. अप्रैल की शुरुआत में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें नाजुक हालत में भर्ती कराया गया था और वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनकी बेटी और रसोइ को भी कोरोना संक्रमण हुआ था लेकिन वो दोनों इससे ठीक हो गए.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 790 नए मामले सामने आए, अभी तक 12,296 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि. शनिवार को राज्य में संक्रमण से 36 लोगों की मौत, अभी तक कोविड-19 ने ली 521 लोगों की जान : स्वास्थ्य विभाग.
दिल्ली - निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच का एक और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अब तक जांच टीम से जुड़े 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. ये सभी मरकज़ गए थे और मरकज़ से जुड़े लोगों की पूछताछ में शामिल थे. पूरी टीम क़वारेंटीन में है.
लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों को अपने-अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए केंद्र सरकार से इजाजत मिलने के बाद बिहार सरकार ने स्पष्ट किया है कि जो भी यात्री ट्रेन से आएंगे उन्हें अपने टिकट का पैसा खुद ही देना होगा. यह भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार है. ये सफ़ाई बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने दी है.
देश में कोरोना संक्रमितों आंकड़ा बढ़कर 37,776 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा शनिवार शाम को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,223 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 37,776 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 2,411 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है.
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है. राज्य में अब तक कोरोना के 601 मामले सामने आ चुके हैं.
12 new cases have been confirmed for #COVID19 in Karnataka from 1st May, 5:00 PM to 2nd May, 5 PM. Three deaths have also been reported in last 24 hours. Total 601 positive cases have been confirmed in the state: Helath Department, Government of Karnataka pic.twitter.com/guc818NtkX
- ANI (@ANI) May 2, 2020
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिये भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार कार्यकर्ता सुनीता मलिक शुक्रवार को पुलिस थाना इलाके में बिना मास्क पहने स्कूटी पर घूमती हुई पाई गई. उन्होंने कहा कि जब एक सिपाही ने मलिक को मास्क पहनने के लिये कहा तो वह उससे भिड़ गई.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'हम प्रधानमंत्री से लॉकडाउन से निकलने की योजना, कोरोना वायरस से निपटने, अर्थव्यवस्था के सामने आ रहीं दिक्कतों को दूर करने के लिए रूपरेखा तय करने का आग्रह करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों से जुड़े मुद्दे से मानवीय, सहानुभूतिपूर्ण तरीके से नहीं निपटा गया.
राजस्थान में कोविड-19 से तीन और मौतें शनिवार को दर्ज की गयी जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 65 हो गयी है. इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमण के 54 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,720 हो गयी है.
कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 589 हो गई। इसके अलावा संक्रमण के कारण शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 23 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को तेलंगाना से 1250 प्रवासी श्रमिकों एवं झारखंड के अन्य नागरिकों के विशेष ट्रेन से वापस पहुंचने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि हमें इन प्रवासी मजदूरों का शुक्रगुजार होना चाहिए कि इतने दुख सहकर भी उन्होंने लॉकडाउन का पालन किया.
झारखंड के पाकुड़ जिले में पश्चिम बंगाल के 400 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को पृथक-वास अवधि पूरी कर लेने के बाद शुक्रवार को उनके गृह राज्य बसों से भेज दिया गया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के मरीजों का उपचार नहीं कर रहे अस्पतालों में कार्यरत स्वास्थ्यसेवा कर्मियों द्वारा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) के तर्कसंगत इस्तेमाल को लेकर शुक्रवार को अतिरिक्त दिशा-निर्देश जारी किए.
राजस्थान के कोटा में पढ़ रहे झारखंड के लगभग 2,900 छात्रों के शुक्रवार रात्रि कोटा से दो विशेष ट्रेनों में अपने गृह राज्य रवाना होने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें शुभकामनाएं दीं.
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26 हो गई. गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई देश के 733 जिलों की रेड, ऑरेंज एवं ग्रीन जोन की सूची में मथुरा को रेड जोन में शामिल किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सशस्त्र बलों के उस निर्णय का स्वागत किया जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में जुटे चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों को शुक्रिया अदा करने के लिये कई कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई है.