देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में भले ही कमी देखने को मिल रही हो, लेकिन कोरोना से होने वाली मौतें अब भी चिंता का विषय बनी हुई हैं. बीते 24 घंटे में महामारी की वजह से एक बार फिर 4,000 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 2,59,551 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान, 4,209 लोगों की जान गई है. 14 मई से लेकर अब तक की बात करें तो सिर्फ दो बार मौत का आंकड़ा 4,000 से नीचे रहा है. इस बीच, ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) ने टेंशन बढ़ा दी है.
देश में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 2,60,31,991 पर पहुंच गई है और इस घातक बीमारी की वजह से अब तक 2 लाख 90 हजार से ज्यादा (2,91,331 ) लोगों की मौत हो चुकी है. मरीजों के ठीक होने की दर 87.25 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 20 मई तक कुल 32,44,17,870 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इनमें से 20,61,683 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई. जो कि एक नया रिकॉर्ड है. पॉज़िटिविटी रेट 12.58 प्रतिशत है.
Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19):