विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोविड-19 के एक दिन में 28,903 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,38,734 हो गई, इस साल एक दिन में सामने आए यह सर्वाधिक मामले हैं.आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले 13 दिसम्बर को 24 घंटे में वायरस के 30,254 नए मामले सामने आए थे. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से 188 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,59,044 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार सातंवे दिन वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई और उसके साथ ही उपाचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2,34,406 हो गई ,जो कुल मामलों का 2.05 प्रतिशत है. 

Here are Updates on "Coronavirus Cases in India:

गुजरात में कोविड-19 के 1,122 नए मामले आए, दिसंबर के बाद सबसे अधिक संख्या
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 1,122 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि गत तीन महीने में पहली बार एक दिन में एक हजार से अधिक मामले आए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,81,173 हो गई है.
महाराष्‍ट्र में कोरोना के नए मामलों ने बजाई 'खतरे की घंटी', 24 घंटों में 23 हजार से ज्‍यादा केस
महाराष्‍ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों ने खतरे की घंटी बजा दी है. राज्‍य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 23,179 नए मामले सामने आए हैं, पिछले 24 घंटों में राज्‍य में 84 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है. राहत की बात यह रही कि 9,138 लोग रिकवर करके घर लौटे. इस तरह अब तक कुल 21,63,391 मरीज रिकवर हो चुके हैं. राज्‍य में रिकवरी रेट 91.26%है. महानगर मुंबई में भी कोरोना के मामलों में तेजी आई् है. बुधवार को मुंबई में कोरोना के 2377 मामले सामने आए जबकि आठ लोगों की मौत इस संक्रमण के कारण हुई.
भारत में कोविड-19 टीके की 6.5 प्रतिशत खुराक हो रही बर्बाद : केंद्र
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत में कोविट-19 टीके की औसतन 6.5 फीसदी खुराक बर्बाद हो रही है जबकि तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश में यह बर्बादी क्रमश: 17.6 प्रतिशत और 11.6 प्रतिशत है. केंद्र ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कोविड-19 टीके की खुराक का किफायती तरीके से इस्तेमाल का आह्वान किया है.
कुंभ मेले से लौटने पर कोविड-19 की जांच कराएं दिल्ली निवासी: डीडीएमए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में शामिल होने वाले दिल्लीवासियों को वापस आने पर कोविड-19 संबंधी आरटी-पीसीआर जांच कराने और अपने स्वास्थ्य पर स्वयं नजर रखने की सलाह दी है. डीडीएमए ने परामर्श जारी कर मेले में भाग लेने वाले लोगों से अतिरिक्त एहतियान बरतने और प्राधिकारियों द्वारा जारी कोविड-19 संबंधी निर्देशों का पालन करने को कहा है.

कोविड टीकाकरण पर लोगों को डराना बंद करे कांग्रेस : जदयू सांसद
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लोकसभा में जदयू के एक सांसद ने कांग्रेस पर कोविड टीकाकरण के मुद्दे पर लोगों को डराने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि विपक्षी दल को कोरोना वायरस महामारी के विषय पर राजनीति नहीं करनी चाहिए और कोविड प्रबंधन के सरकार के प्रयासों की प्रशंसा करनी चाहिए.
कोविड-19 की चुनौती के बीच प्रधानमंत्री के निर्देश पर उठाए गए कदमों से भारत का कद ऊंचा हुआ: जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि कोविड-19 महामारी जैसी वैश्विक चुनौती के दौर में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ''गहरी मित्रता'' को लेकर जो कदम उठाए उससे भारत का विश्व में कद ऊंचा हुआ है और देश के प्रति सद्भाव की भावना निर्मित हुई. राज्यसभा में ''भारत की वैक्सीन मैत्री के संदर्भ में पहल'' पर एक बयान देते हुए जयशंकर ने यह भी कहा कि इस दौरान विश्व ने ना सिर्फ भारत की ''लोक केंद्रित कूटनीति'' और निस्वार्थ सेवा भाव को देखा बल्कि गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को लेकर उसकी क्षमता का भी पता लगा. 

बनाए जाएं टीकाकरण केंद्र

पीएम मोदी ने कहा कि टीकों की खुराक की बर्बादी के मुद्दे को गंभीरता से लेने की जरूरत है. उन्होंने और टीकाकरण केंद्र बनाए जाने का आह्वान किया.

RT PCR जांच होनी चाहिए

केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्य एंटीजन जांच पर जरूरत से ज्यादा निर्भर हैं, 70 प्रतिशत से अधिक आरटी पीसीआर जांच होनी चाहिए. 
PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत में कहा 

हमें कोरोना वायरस को फिर से फैलने से फौरन रोकना होगा. 

पीएम मोदी ने जताई चिंता

पीएम मोदी ने कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई, जल्दी और निर्णायक कदम उठाने का आह्वान किया.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा 

कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई का दुनिया में उदाहरण दिया जाता है, हमारी स्वस्थ होने की दर 96 प्रतिशत से अधिक है और मरने वाले लोगों की संख्या सबसे कम है.

अंडमान में कोविड-19 का एक नया मामला आया

अंडमान - निकोबार में पिछले 24 घंटे में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 5,032 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि इस द्वीप समूह में अब भी तीन लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं और सभी तीनों मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं. मंगलवार को एक और मरीज से इस बीमारी से उबरने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 4,967 हो गई है. 
ठाणे में कोविड-19 के 1,359 नए मामले, छह और लोगों ने जान गंवाई

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,359 नए मामले सामने आए जिसके बाद इस जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,78,928 पर पहुंच गई है. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ये नए मामले मंगलवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि इस वैश्विक महामारी से छह और लोगों की जान चली गई है जिससे ठाणे में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 6,349 हो गई है. 
मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले

मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,442 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि तीन नए मामलों में से, आइजोल जिले में दो और सियाहा जिले में एक नया मामला सामने आया है. 
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 को एक नया मामला

अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,841 हो गईराज्य के सतर्कता अधिकारी (एसएसओ) डॉक्टर लोबसांग जाम्पा ने बताया कि यह नया मामला पापुम परे जिले में 'रैपिड एंटीजन' जांच के दौरान सामने आया. उन्होंने बताया कि राज्य में अभी दो लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और कुल 16,783 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 
रिकवरी रेट 96 फीसदी से ज्यादा, डेथ रेट 2 फीसदी से कम 

कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 96.56 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में जहां 17 हजार 741 मरीज ठीक हुए हैं तो वहीं अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या 11,045,284 हो गई है. वहीं मृत्यु दर दो फीसदी के नीचे जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को मृत्यदुर 1.39 फीसदी दर्ज की गई. 
देश में कोरोना के एक्टिव मरीज 2.34 लाख

पिछले दिनों जहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2 लाख के नीचे आ गई थी तो वहीं अब यह 2.5 लाख की तरफ तेजी से बढ़ती दिखाई दे रही है. देश में इस वक्त 2 लाख 34 हजार 406 मरीज एक्टिव अवस्था में हैं जोकि कुल मामलों को 2.05 फीसदी है. 
पिछले 24 घंटों में 188 मरीजों की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में 188 और मरीज मौत के शिकार हुए हैं, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 1,59,044 हो गई है.
18 फीसदी ज्यादा कोरोना के नए मामले 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 28 हजार 903 नए मामले सामने आए हैं. जोकि कल आए मामलों से 18 फीसदी ज्यादा है.इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,438,734 हो गई है.
देश में अब तक 3.50 करोड़ लोगों से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका

देश में पिछले घंटों में 21,17,104 लोगों कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई, जिसके बाद वैक्सीन लाभार्थियों की संख्या कुल 3,50,64,536 के आंकड़े पर पहुंच गई. 
क्या देश में कोरोना की नई लहर, मुख्यमंत्रियों संग PM मोदी करेंगे वर्चुअल बैठक
दिल्ली में कोरोना वायरस के दक्षिण अफ्रीकी प्रकार का पहला मामला

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस के 'दक्षिण अफ्रीकी प्रकार' के संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है. सूत्रों ने बताया कि 33 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति यहां एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती है. इस संबंध में एक सूत्र ने कहा कि उक्त व्यक्ति को लगभग एक सप्ताह पहले अस्पताल लाया गया था और उसे अलग रखा गया है. 
Coronavirus LIVE: मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के 817 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 817 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,70,208 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में एक और व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,891 हो गई है.
Coronavirus Latest News LIVE: गुजरात में कोरोना संक्रमण के 954 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोरोनावायरस के 954 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 2,80,051 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. इस दौरान इस महामारी से दो और मरीजों की जान चली गई, जिसके साथ ही राज्य में अब तक कोविड-19 के 4,427 मरीजों की मौत हो चुकी है.
Covid-19 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ में 856 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 856 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,18,830 हो गई है. कोरोना संक्रमित 12 और मरीजों की मौत हुई है. राज्य में वायरस से संक्रमित 3909 लोगों की मौत हुई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: