विज्ञापन

गोपाल खेमका मर्डर केस के बेऊर जेल से जुड़ रहे तार! कई थानों की पुलिस के साथ छापेमारी करने पहुंचे IG

बिहार के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्‍या तार बेऊर जेल से जुड़ रहे हैं. कई थानों की पुलिस के साथ आईजी जेल में छापेमारी के लिए पहुंचे हैं.

  • बिहार के व्यवसायी गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर हत्या हुई है.
  • हत्या के मामले में बेऊर जेल से जुड़े संभावित लिंक की जांच की जा रही है.
  • पटना पुलिस ने घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज और सूचनाओं की जांच शुरू की है.
  • हत्या की घटना शुक्रवार रात करीब 11:40 बजे गांधी मैदान इलाके में हुई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिहार के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की पटना में हुई हत्‍या से न सिर्फ राज्‍य में बल्कि दिल्‍ली में भी सनसनी मच गई है. उनके घर के करीब मोटरसाइकिल सवार हमलावर ने गोली मारकर उनकी हत्‍या कर दी. अब बताया जा रहा है कि उनकी हत्‍या के तार बेऊर जेल से जुड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि कई थानों की पुलिस के साथ आईजी जेल में छापेमारी के लिए पहुंचे हैं. 

अज्ञात हमलावर ने मारी गोली 

बिहार के बिजनेमैन गोपाल खेमका की हत्या पर पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा, 'हमें सीसीटीवी कैमरों और हमारे सूत्रों से कई इनपुट मिले हैं. एसआईटी का गठन किया गया है और यह काम कर रही है. जांच चल रही है. बेउर जेल में छापेमारी चल रही है और अगर कोई लिंक है तो चीजें सामने आएंगी.' 

शुक्रवार को हुई हत्‍या

पुलिस की तरफ दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर गांधी मैदान इलाके में उनकी हत्‍या हुई. आईजी ने मीडिया से कहा, 'स्थानीय थाने के अधिकारी और पेट्रोलिंग वाहनों में सवार पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक विशेषज्ञ साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं. जांच जारी है.' आईजी ने कहा था कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं. शुरुआती जांच से पता चला है कि खेमका को मोटरसाइकिल सवार एक अज्ञात हमलावर ने गोली मारी. 

बेटे की भी हुई थी हत्‍या 

खेमका के परिवार के सदस्यों के अनुसार, उनके बेटे की भी छह वर्ष पहले हाजीपुर में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की. उन्होंने बताया कि मीटिंग में खेमका की हत्या के मामले पर भी चर्चा की गई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com