कोलकाता रेप केस में पीड़िता ने आऱोपी के खिलाफ की कड़ी सजा की मांग
कोलकाता गैंगरेप मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है. इस मामले में मुख्य आरोपी समेत कुल चार लोगों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया है. जिनसे फिलहाल पूछताछ चल रही है. इन सब के बीच NDTV ने पीड़िता के पिता और मामा से इस घटना को लेकर Exclusive बातचीत की. इस बातचीत में पीड़िता के पिता ने कहा कि इस मामले में हमें आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर वह काफी दुखी हैं. मैंने सोच लिया था कि मैं खुद पुलिस के सामने जाऊंगा. हमें पुलिस के ऊपर पूरा भरोसा है. मैं और मेरी फैमिली इस घटना के बाद से ही ट्रामा में हैं.
उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि हमारी बेटी ने हमें पहले कभी मोनोजीत मिश्रा के बारे में कुछ नहीं बताया. उसने कभी ये भी नहीं बताया था कि वो इसे तंग करता है. पुलिस ने अभी तो जो एक्शन लिया है वो सही है. हमें पुलिस पर भरोसा है. इस मामले में पीड़िता के मामा ने एनडीटीवी से कहा कि पीड़िता से हमसे रात में दस बजे बात हुई. उसने हमें अपने साथ हुई घटना के बारे में हर बात बताई. हम इसके बाद उसे रात साढ़े बारह बजे घर लेकर आ गए. इसके बाद हमनें बैठकर फैसला किया कि हम इस मामले में एफआईआऱ करेंगे.
पीड़िता के मामा ने एनडीटीवी से कहा कि हमारे एफआईआर के तुरंद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने हमें कभी नहीं बताया कि मोनोजीत उसे तंग करता था. पुलिस ने हमारे एफआईआर करने के आधे घंटे के अंदर ही आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया. पीड़िता की हालत अभी ठीक नहीं है. उसकी मेंटल कंडिशन ठीक नहीं है. पुलिस हमें पूरा सहयोग कर रही है. पुलिस पीड़िता की काउंसलिंग भी करा रही है. हम इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग करें. हमें कोलकाता पुलिस पर भरोसा है. हम नहीं चाहते हैं कि सीबीआई इसकी जांच करे. हमें टीएमसी की तरफ से कोई धमकी नहीं मिली है. अगर कहीं इस तरह की कोई बात है तो ये गलत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं