3 years ago
नई दिल्ली:
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,270 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही पॉजिटिविटी रेट 2% के नीचे दर्ज की गई है. देश में पॉजिटिविटी रेट 1.80 फीसदी हो गई है. इस समय देश में एक्टिव केस 2,53,739 है. साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 98.21 फीसदी तक पहुंच गई है. साथ ही देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों में 60,298 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,20,37,536 हो गई है. साथ ही देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.50% है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 325 लोगों की मौत हुई है. अब तक 75.81 करोड़ कोराना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटों में 12,35,471 कोरोना जांच की गई है.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 73 नए मामले
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 73 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,33,848 हो गए हैं. (भाषा)
देश में अब तक कोविड-19 रोधी 175.03 करोड़ खुराक दी गई
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 पर लगाम लगाने के लिए टीकों की 175.03 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.
मिजोरम में कोरोना के 1,151 नए मामले आए सामने
मिजोरम में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1151 नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल राज्य में 9,919 सक्रिय मामले हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 325 लोगों की मौत दर्ज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 325 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,11,230 हो गई है.
देश में कोरोना के 22,270 नए मामले आए सामने, पॉजिटिविटी रेट 1.80 फीसदी
देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 22, 270 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही देश में पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से नीचे पहुंच गई है. पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.80 फीसदी हो गई है.
ठाणे में कोविड-19 के 100 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 100 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,07,777 हो गई है तथा दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,861 हो गई है. (भाषा)
महाराष्ट्र में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा केस
महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण के 2,068 नये मामले सामने आये जबकि 15 लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद संक्रमितों और मरने वालों की तादाद क्रमश: 78,55,359 और 1,43,547 हो गयी है. राज्य में 21,159 मरीज उपचाराधीन हैं. (भाषा)
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1333 नये मामले, 19 लोगों की मौत
कर्नाटक में दैनिक कोविड मामलों में गिरावट जारी है और शुक्रवार को 1333 नये मामले सामने आये जबकि राज्य में 19 लोगों की मौत हो गयी. नये मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों एवं मरने वालों की संख्या क्रमश: 39,34,448 और 39,757 हो गयी है.
इसमें कहा गया है कि राज्य में 4,890 लोग ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 38,78,470 हो गयी है. प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16,184 है. (भाषा)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 392 नए मामले सामने आए, तीन रोगियों की मौत
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 392 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,48,693 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में तीन और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 14,021 हो गई. राज्य में संक्रमण की दर 1.33 प्रतिशत रही. प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,856 है. (भाषा)