देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,313 नए मरीज मिले हैं. जबकि इस दौरान 13,543 मरीज महामारी से स्वस्थ हुए हैं. देश में कोरोना से कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3.36 करोड़ से ज्यादा हो गई है. जबकि रिकवरी रेट 98.19 फीसदी हो गया है. केरल में कोरोना मरीजों की मौतों की संख्या में अपडेट के कारण पिछले 24 घंटे में कोविड से जान गंवाने वाली मरीजों की संख्या बढ़ी है.देश में एक्टिव केस कुल कोरोना के मरीजों के मुकाबले एक फीसदी से भी कम रह गए हैं. वास्तव में देखें तो यह महज 0.47 फीसदी रह गए हैं. पिछले 24 घंटे में 549 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है.
देश में एक्टिव केस यानी कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद 1,61,55 रह गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.18 फीसदी है, जो लगातार 36 दिनों से दो फीसदी से भी कम है. डेली पॉजिटिविटी रेट 1.22 फीसदी है, जो 26 दिनों से दो फीसदी से कम है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीनेशन 56.19 लाख से ज्यादा रहा है. देश में कुल कोरोना वैक्सीनेशन की तादाद 105.43 करोड़ तक पहुंच गई है. सरकार ने अब घर घर जाकर कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू कर दी है. इससे वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में और तेजी आने की संभावना है.
देश में कोरोना के नए मामलों में केरल पहले स्थान पर पहुंच गया है. 24 घंटे में केरल में 7722 नए मरीज मिले. इससे राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 49.54 लाख तक पहुंच गई है. इस दौरान राज्य में 471 मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं कोविड-19 केस के मामले में महाराष्ट्र पहली पायदान पर है. वहां कुल केस 66 लाख के पार हो चुके हैं.
लेकिन पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में महज 1338 नए मामले सामने आए. जबकि इस दौरान 36 मरीजों की मौत हो गई. कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 381 और तमिलनाडु में 1039 मरीज पाए गए हैं. कर्नाटक में 7 और तमिलनाडु में 11 मरीजों की मौत हुई है.
Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Assam reports 283 new #COVID cases, 371 recoveries, and four deaths in the last 24 hours.
- ANI (@ANI) October 30, 2021
Total cases: 6,10,433
Total recoveries: 6,00,738
Death toll: 5,996
Active cases: 2,352 pic.twitter.com/Em168cW7Q9
COVID19 | Odisha reports 347 new cases, 255 recoveries and 10 deaths; active cases 8,708
- ANI (@ANI) October 30, 2021