भारत में कोविड-19 के एक दिन में 62,258 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,19,08,910 हुए, वहीं 291 और लोगों की संक्रमण से मौत होने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,61,240 हुई. देश में अब भी 4,52,647 मरीजों का संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 1,12,95,023 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 16 अक्टूबर 2020 के बाद आज सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, 16 अक्टूबर को सर्वाधिक 63,371 नए मामले सामने आए थे. चिंता की बात ये है कि कोरोना के रिकवरी रेट में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के रिकवरी 94.8 प्रतिशत हो गई है. वहीं मृत्य दर 1.35 फीसदी हो गई है. राज्यों के लिहाज से समझें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 36,902 नए मामले सामने आए हैं. वहीं नए मामलों की लिस्ट में पंजाब दूसरे नंबर पर है जहां 3,122 नए मामले सामने आए हैं, इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 2,655, कर्नाटक में 2,566 और गुजरात में 2190 नए मामले सामने आए हैं. मौत के लिहाज से भी महाराष्ट्र में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 112, पंजाब में 59, छत्तीसगढ़ में 22, केरल में 14 और कर्नाटक में 13 लोगों की मौत हुई है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुजरात (Gujarat) सरकार ने भी सख्त फैसला लाते हुए दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के किए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट (Negative Coronavirus Report) होना अनिवार्य कर दी है.
मुंबई में शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 6 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. जो एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. महाराष्ट्र में शनिवार को 6123 कोरोना के केस रिपोर्ट किए गए. जबकि 12 मौतें इस 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड की गईं.
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 1500 से ज़्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 2 माह में सबसे ज्यादा मौतें भी पिछले 24 घंटे में हुई हैं. 15 दिसंबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले पाए गए हैं.
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 3688 नए कोरोना के मामले सामने आए, 24 घंटे में 54 मौतों से हड़कंप, 3227 लोग 24 घंटे में कोरोना की महामारी से उबरे.