3 years ago
नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) में बृहस्पतिवार को कोविड-रोधी टीके (Covid-19 Vaccine) की 1.87 लाख से अधिक खुराक दी गईं, जिसके साथ ही अब तक शहर में 1,67,76,537 लाभार्थियों को टीके की खुराक दी जा चुकी है. को-विन पोर्टल से यह जानकारी मिली है. पोर्टल के मुताबिक, अब तक दी गईं कुल खुराक में से 51,90,399 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. बृहस्पतिवार को टीके की 1,87,774 खुराक दी गईं. दिल्ली सरकार के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी को बुधवार को कोवैक्सीन की 4,000 खुराक प्राप्त हुईं. दिल्ली के पास बृहस्पतिवार सुबह तक कोवैक्सीन की 67,300 जबकि कोविशील्ड टीके की 4,81,020 खुराक उपलब्ध थीं जोकि आने वाले दो दिन में उपयोग हो जाएंगी.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
तेलंगाना में कोविड-19 के 239 नये मामले, दो और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड-19 के 239 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 6,64,650 हो गई. राज्य में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़ कर 3,911 हो गई.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,246 नए मामले, 10 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,246 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,44,490 हो गई है. वहीं, महामारी से 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,118 हो गई है.
देश में कोरोना रिकवरी रेट
देश में कोरोना रिकवरी रेट मौजूदा समय में 97.78 प्रतिशत है. यह मार्च 2020 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर है. पिछले 24 घंटे में 32,542 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,28,48,273 लोग कोरोना के शिकार होने के बाद स्वस्थ हुए हैं.
देश में कोरोना रिकवरी रेट मौजूदा समय में 97.78 प्रतिशत है. यह मार्च 2020 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर है. पिछले 24 घंटे में 32,542 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,28,48,273 लोग कोरोना के शिकार होने के बाद स्वस्थ हुए हैं.
भारत में COVID-19 के एक्टिव केसों की तादाद 188 दिन में सबसे कम हुई
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इस बीच, एक्टिव केसों की संख्या में कमी देखी गई है. यह 188 दिन के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 31,382 नए मामले सामने आए हैं.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इस बीच, एक्टिव केसों की संख्या में कमी देखी गई है. यह 188 दिन के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 31,382 नए मामले सामने आए हैं.
कुल संक्रमण दर
मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.89 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.
मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.89 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.
कोरोना के सक्रिय मामले 187 दिनों में सबसे कम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 31,923 नए कोरोनोवायरस संक्रमणों को जोड़कर कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 3,35,63,421 हो गई, जबकि सक्रिय मामले घटकर 3,01,640 हो गए, जो 187 दिनों में सबसे कम है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 31,923 नए कोरोनोवायरस संक्रमणों को जोड़कर कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 3,35,63,421 हो गई, जबकि सक्रिय मामले घटकर 3,01,640 हो गए, जो 187 दिनों में सबसे कम है.
टीका प्रमाणन प्रक्रिया पर भारत, ब्रिटेन के बीच हुई तकनीकी वार्ता
ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के अध्यक्ष आर एस शर्मा ने बृहस्पतिवार को भारतीय यात्रियों को टीका प्रमाणन के मुद्दे पर चर्चा की जिसे एलिस ने ''शानदार'' तकनीकी चर्चा और ''महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाना'' करार दिया. एलिस ने ट्वीट कर कहा कि किसी भी पक्ष ने तकनीकी चर्चा के दौरान एक-दूसरे की प्रमाणन प्रक्रिया को लेकर कोई तकनीकी चिंता जाहिर नहीं की. उन्होंने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, '' आयुष्मान एनएचए के आर. एस. शर्मा के साथ शानदार तकनीकी चर्चा हुई. किसी भी पक्ष ने एक-दूसरे की प्रमाणन प्रक्रिया को लेकर कोई तकनीकी चिंता जाहिर नहीं की. ब्रिटेन एवं भारत के बीच यात्रा और पूर्ण सुरक्षित जन सेहत को लेकर हमारे संयुक्त उद्देश्य में महत्वपूर्ण प्रगति.'' (भाषा)
UP Corona Update: से एक मरीज की मौत, 11 नए मामले आए
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से एक संक्रमित की मौत हुई है जबकि 11 नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक 11 नए मामले आने से प्रदेश में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 17,097,19 हो गई है. वहीं, हमीरपुर जिले में एक मरीज की मौत के साथ प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 22,889 हो गई है. बुधवार को प्रदेश में टीके की 7,56,803 खुराक दी गई. इसके साथ ही राज्य में अबतक 7,99,70,763 लोगों को पहली और 1,76,34,231 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. बुधवार तक उत्तर प्रदेश में कोविड-19 टीके की कुल 9,76,04,994 खुराक दी गई है. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को कोविड टीके की पहली खुराक लेने वालों की संख्या आठ करेाड़ के पार हो गई. (भाषा)