देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Updates) के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कुछ दिन पहले तक 40 हजार के ऊपर पहुंच गए नए केस अब 35 हजार के नीचे आ गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 33,376 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में कोविड से संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 3,32,08,330 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 308 लोगों की मौत भी हुई है. अबतक इस महामारी से देशभर में कुल 4,42,317 मौतें हो चुकी हैं.
भारत में एक्टिव केस चार लाख से नीचे आ गए हैं. फिलहाल, देश में 3,91,516 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. यह कुल संक्रमितों का 1.18 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 32, 198 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. अब तक कुल 3 करोड़, 23 लाख, 74 हजार, 497 लोग कोविड महामारी के कहर से ठीक होने में कामयाब हुए हैं. देश में रिकवरी रेट 97.49 फीसदी है.
साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 78 दिनों से तीन फीसदी के नीचे बना हुई है. फिलहाल यह 2.26 फीसदी पर है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट भी पिछले 12 दिनों से तीन फीसदी के नीचे 2.10 फीसदी पर है.
देश में पिछले 24 घंटों में कुल 65,27,175 वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुका है. राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 73.05 करोड़ टीके की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
गोवा में शुक्रवार को कोविड-19 के 45 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,74,770 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. दिन में दो रोगियों की मौत हो गई और 81 को अस्पतालों से छुट्टी मिली. इस तटीय राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 3,214 और संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,70,716 हो गई. राज्य में फिलहाल 840 मरीजों का उपचार चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 4,012 नमूनों की जांच हुई जिसके बाद कुल जांच की संख्या बढ़कर 12,60,789 हो गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अब तक टीके की लगभग 73 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. एक अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को शाम सात बजे तक टीके की 56 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी थी. मंत्रालय ने कहा कि देर रात अंतिम रिपोर्ट आने तक दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे संवेदनशील आबादी समूहों को कोविड-19 से बचाने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है.
पंजाब में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 6,00,970 हो गए. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. महामारी से अमृतसर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या 16,453 पर पहुंच गई. इस संख्या में एक मौत वह भी है, जिसे पहले नहीं जोड़ा गया था. राज्य में अभी 323 मरीज उपचाराधीन हैं. पंजाब में कोविड से पीड़ित होने के बाद अब तक 5,84,194 लोग ठीक हो चुके हैं. बुलेटिन के अनुसार, चंडीगढ़ में गत 24 घंटे में संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए.
मेघालय के निर्दलीय विधायक सिंटार केलास सुन का शुक्रवार को कोविड-19 से निधन हो गया. मौफलांग सीट से विधायक सुन की कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उनके आवास पर मृत्यु हो गई. विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि वह राज्य के उन सात विधायकों में शामिल थे जिन्होंने कोविड-रोधी टीके की खुराक नहीं ली थी. सुन पर्यावरण पर विधानसभा की समिति के अध्यक्ष भी थे. मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सुन के निधन पर शोक जताया है.