3 years ago
नई दिल्ली:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के 724 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही अब तक राज्य में संक्रमण के कुल 15,54,652 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 18,539 तक पहुंच गई. पिछले 24 घंटे में 758 मरीज ठीक हुए और अब तक 15,27,867 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में फिलहाल 8,246 मरीज उपचाराधीन हैं.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 7,70,626 हो गई.
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 10 नये मामले, एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 10 नये मामले आए तथा एक मरीज की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 22,864 हो गई है तथा 10 नये मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 17,09,512 हो गई है.
श्रीलंका ने कोविड-19 लॉकडाउन की अवधि 21 सितंबर तक बढ़ाई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, श्रीलंका ने शुक्रवार को कोविड-19 महामारी के प्रकोप पर नियंत्रण पाने के लिए लॉकडाउन को 21 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे की अध्यक्षता में कोविड कार्यबल की बैठक के दौरान लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया.
केरल में कोविड-19 के 25,010 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 25,010 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 43,34,704 हो गई.
केरल में कोविड-19 के 25,010 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 25,010 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 43,34,704 हो गई.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 161 ताजा मामले, 6 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से छह और लोगों की मौत हो गई, जबकि राज्य में 161 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,15,235 हो गई.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से छह और लोगों की मौत हो गई, जबकि राज्य में 161 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,15,235 हो गई.
गोवा में कोरोना के केस
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि गोवा के कोरोनावायरस केस में 79 की वृद्धि हुई और अब केस की संख्या 1,74,725 तक पहुंच गई है, जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोई मौत दर्ज नहीं हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि गोवा के कोरोनावायरस केस में 79 की वृद्धि हुई और अब केस की संख्या 1,74,725 तक पहुंच गई है, जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोई मौत दर्ज नहीं हुई है.
महाराष्ट्र में कोरोना से हुई 55 मौतें
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में 4,219 नए कोरोनोवायरस संक्रमण और 55 मौतें हुई हैं. इसने राज्य में संक्रमणों की संख्या 64,87,025 और मृत्यु संख्या 1,38,017 हो गई.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में 4,219 नए कोरोनोवायरस संक्रमण और 55 मौतें हुई हैं. इसने राज्य में संक्रमणों की संख्या 64,87,025 और मृत्यु संख्या 1,38,017 हो गई.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 36 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, एक भी मौत दर्ज नहीं
स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली ने पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 36 नए मामले दर्ज किए, जिससे शहर में कुल कोविड मामलों की संख्या 14,38,118 हो गई. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में एक भी मौत नहीं हुई है.
स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली ने पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 36 नए मामले दर्ज किए, जिससे शहर में कुल कोविड मामलों की संख्या 14,38,118 हो गई. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में एक भी मौत नहीं हुई है.
उप्र में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति स्थापना की अनुमति नहीं
उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को निर्देश जारी किया कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की अनुमति नहीं दी जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार दोपहर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद निर्देश दिए कि ''गणेश चतुर्थी के पर्व के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां की जाएं. इस अवसर पर स्थापित होने वाली मूर्ति मंदिर अथवा घर में ही रखकर पूजा की जाए. सार्वजनिक स्थल पर कोई भी प्रतिमा स्थापित न की जाए.''
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा है कि गणेश चतुर्थी पर्व के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं और लोगों की धार्मिक आस्थाओं का पूरा सम्मान किया जाए.
कोविड-19: जापान ने 30 सितंबर तक आपातकाल बढ़ाया
जापान में कोविड-19 के मामलों में मामूली कमी आने के बाद भी स्वास्थ्य प्रणाली पर दबाव के मद्देनजर बृहस्पतिवार को तोक्यो और 18 अन्य इलाकों में 30 सितंबर तक आपातकाल बढ़ाने की घोषणा की गयी.
प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा कि गंभीर मामलों की संख्या अब भी ज्यादा है और कई अस्पताल मरीजों से भरे हैं. मौजूदा आपातकाल रविवार को खत्म होने वाला था. कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के बाद मई में ओकिनावा में सबसे पहले इस आपातकाल की घोषणा की गई थी, जिसे बाद में अन्य क्षेत्रों में लागू किया गया. लंबे समय तक आपातकाल के बीच स्वैच्छिक तौर पर उठाने वाले कदम कम प्रभावी हुए क्योंकि लंबे समय से इस स्थिति में रह रही जनता ने उसे नजरअंदाज करना शुरू किया.
आपातकाल के विस्तार का मतलब है कि जापान में सत्ता का हस्तांतरण आपातकाल की अवधि के बीच ही होगा. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सुगा सत्तारूढ़ पार्टी का नेतृत्व करने के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं करेंगे, जिसका चुनाव 29 सितंबर को है. उनके उत्तराधिकारी ही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे. कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए तेजी से कार्रवाई ना करने और जन स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के बावजूद ओलंपिक आयोजित कराने को लेकर सुगा की देश में काफी आलोचना की जा रही है.
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 315 नए मामले, दो की मौत
तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 315 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 6,60,786 हो गए. इसके साथ ही महामारी से दो और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 3,891 पर पहुंच गई. राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 6,51,425 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. तेलंगाना में अभी 5,470 मरीज उपचाराधीन हैं. अब तक कुल 2.52 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है.
तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 315 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 6,60,786 हो गए. इसके साथ ही महामारी से दो और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 3,891 पर पहुंच गई. राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 6,51,425 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. तेलंगाना में अभी 5,470 मरीज उपचाराधीन हैं. अब तक कुल 2.52 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है.
अमेरिका में कोविड-19 मामलों में वृद्धि
कोविड-19 से निजात मिलने की उम्मीद के बीच अमेरिका में फिर से संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. वायरस के डेल्टा स्वरूप से संक्रमित मरीजों से अस्पताल भर रहे हैं, बड़ी संख्या में बच्चे बीमार पड़ रहे हैं और कुछ जगहों पर कोरोना वायरस से काफी मौतें हो रही हैं. कहीं कहीं महामारी के बाद सबसे अधिक मौत हो रही हैं. स्कूलों ने अपनी कक्षाओं को फिर से खोल दिया था, वे अब प्रकोप के कारण अचानक दूरस्थ शिक्षा में वापस आ रहे हैं. मास्क और टीके की आवश्यकताओं को लेकर कानूनी विवाद तेज हो गई है और हिंसा भड़क रही है, जिससे खतरा और बढ़ रहा है.
अमेरिका में महामारी से अब तक मरने वालों की संख्या 6,50,000 से अधिक है. अनुमान है कि यह एक दिसंबर तक मृतकों की संख्या बढ़कर 7,50,000 से अधिक हो जाएगा. इस गर्मियों में अमेरिका में कोविड-19 से निजात मिलने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उम्मीद को झटका लगता दिख रहा है. अमेरिकी टीकाकरण अभियान शुरू होने के छह महीने से अधिक समय बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश की वायरस से आजादी का जश्न मनाने के लिए चार जुलाई को व्हाइट हाउस में पार्टी आयोजित की थी.
येल स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डॉ स्टेन वर्मुंड ने कहा कि इस गर्मी में वायरस के अधिक संक्रामक डेल्टा संस्करण का प्रसार बढ़ रहा है.
जून से अगस्त तक संकट तेजी से बढ़ा. पूरे जून में कोविड-19 के लगभग 4,00,000 मामले आए थे. इसी संख्या तक पहुंचने में पिछले सप्ताह महज तीन दिन लगे. अमेरिका में अगस्त में 26,800 मौतें हुईं और 42 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए. अमेरिका में अब प्रति दिन औसतन 1,50,000 से अधिक नए मामले आ रहे हैं, जो जनवरी के बाद कभी भी इतने मामले नहीं आए थे. प्रति दिन करीब 1,500 मृत्यु हो रही है.
दिल्ली में 57 एमटी क्षमता के 47 ऑक्सीजन संयंत्र शुरू किए गए : सरकारी आंकड़ा
कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से 57 एमटी क्षमता के कम से कम 47 मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्र लगाए गए हैं. एक आधिकारिक आंकड़े से यह जानकारी मिली. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की हालिया बैठक के दौरान यह आंकड़ा साझा किया गया. राजधानी में कोविड-19 प्रबंधन की नीतियां डीडीएमए बनाता है. आंकड़े के मुताबिक, 100 एमटी से अधिक क्षमता वाले 83 प्रेशर स्विंग एडसॉरप्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जाने हैं.
इसने कहा कि इनमें से 57 एमटी क्षमता के 47 मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जा चुके हैं. डीडीएमए की 27 अगस्त को हुई बैठक के दौरान साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार 22.58 एमटी क्षमता के 20 से अधिक संयंत्र 31 अगस्त तक लगाए जाने थे. इसमें बताया गया कि छह ऑक्सीजन संयंत्र 30 सितंबर तक, सात और संयंत्र 15 अक्टूबर तक और तीन अतिरिक्त संयंत्र 31 अक्टूबर तक शुरू किया जाना है. दिल्ली सरकार ने हाल में मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2021 को अधिसूचित किया था.
देश में कोविड-19 रोधी टीके की 72 करोड़ से अधिक खुराक दी गई
देश में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 रोधी टीके की 72 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि बृहस्पतिवार को शाम सात बजे तक टीके की 73,80,510 खुराक दी गई. देर रात जारी होने वाली अंतिम रिपोर्ट में दैनिक टीकाकरण की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शाम सात बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक 54,58,47,706 लाभार्थियों को पहली खुराक और 16,94,06,447 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. टीकाकरण अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक 18 से 44 आयु वर्ग के 28,57,04,140 लोगों को पहली खुराक और 3,85,99,523 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नए मामले, संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत
दिल्ली में कोविड-19 से बृहस्पतिवार को किसी की भी मौत नहीं हुई और संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत है. इस महीने अब तक महामारी से केवल एक मरीज की मौत हुई. बुलेटिन में कहा गया कि एक दिन पहले कुल 79,003 जांच की गई जिसमें 55,125 आरटी पीसीआर जांच और 23,878 रेपिड एंटीजेन जांच शामिल है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली में अब तक संक्रमण से 25,083 मरीजों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में कोविड-19 से बृहस्पतिवार को किसी की भी मौत नहीं हुई और संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत है. इस महीने अब तक महामारी से केवल एक मरीज की मौत हुई. बुलेटिन में कहा गया कि एक दिन पहले कुल 79,003 जांच की गई जिसमें 55,125 आरटी पीसीआर जांच और 23,878 रेपिड एंटीजेन जांच शामिल है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली में अब तक संक्रमण से 25,083 मरीजों की मौत हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 25 नए मामले सामने आए, संक्रमण से 1 मरीज की मौत
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 25 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,04,797 हो गई है. राज्य में बृहस्पतिवार को 12 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं छह लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज संक्रमण के 25 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से एक, दुर्ग से एक, राजनांदगांव से चार, बालोद से एक, बलौदाबाजार से दो, बिलासपुर से एक, रायगढ़ से दो, कोरबा से तीन, जांजगीर-चांपा से एक, सरगुजा से एक, कोरिया से एक, जशपुर से एक, बस्तर से एक, दंतेवाड़ा से तीन और कांकेर से दो मामले शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,04,797 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,90,843 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 396 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,558 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,894 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है.
अरुणाचल में कोविड-19 के 77 नये मामले, एक मरीज की मौत
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नये मामले सामने आये जिसके बाद पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53,551 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. राज्य में कोविड-19 के एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 269 पर पहुंच गयी.
राज्य के निगरानी अधिकारी लोबसांग जांपा ने बताया कि चांगलांग जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से एक 41 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. अरुणाचल में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 617 हो गयी है. प्रदेश में कोविड-19 के 70 मरीजों के ठीक होने के साथ ही संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 52,665 पर पहुंच गयी है. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 3,032 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी.