देश में कोरोना के मामलों में कमी देखने का सिलसिला जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में एक लाख 32 हजार 364 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस अवधि में 2713 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 16 लाख 35 हजार 993 हो गई है. वहीं संक्रमण दर 7 फीसदी के नीचे 6.37 फीसदी पर आ गई है. यह लगातार 11वां दिन है जब देश में संक्रमण की दर 10 फीसदी से नीचे दर्ज की गई है. इसके अलावा इस अवधि में 2 लाख 7 हजार 71 मरीज संक्रमण से मुक्त होने में कामयाब रहे हैं.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड-19 के 892 नए मामले सामने आए और 43 अन्य ने महामारी से दम तोड दिया जबकि ब्लैक फंगस से पीड़ित एक मरीज की भी मौत हो गई. यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 3,32,959 हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में शुक्रवार को कोविड-19 के 353 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,518 हो गयी जबकि बीते 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 266 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,175 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5.87 लाख हो गयी जबकि 15 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,346 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 798 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,83,743 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 50 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,257 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1006 नये मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण से 40 और लोगों की मौत हो गई. चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1006 नये मामले सामने आये हैं.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 14,152 नए मामले सामने आए जबकि 289 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 16.11% हो गई है.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, तटीय राज्य गोवा में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 576 नए मामले सामने आए जबकि 17 मरजों की मौत हो गई. इस दौरान 1160 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 9099 हो गई है.
Goa reports 576 new #COVID19 cases, 17 fatalities, and 1160 recoveries in the last 24 hours; active cases at 9099 pic.twitter.com/FMwru12ogD
- ANI (@ANI) June 4, 2021
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और लोगों की मौत के साथ राज्य में मार्च, 2020 से प्रारंभ हुई महामारी में मृतकों की संख्या 5021 हो गयी जबकि संक्रमण के 427 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,39,930 हो गयी.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. वहीं अकेले राजधानी बेंगलुरू में 3000 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10.66% हो गया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Coronavirus in Delhi) में अब कोरोनावायरस की रफ्तार लगातार कम हो रही है. पिछले 24 घंटों में कोविड के 523 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 50 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 30 मार्च के बाद सबसे कम है. इस समय 8060 उपचाराधीन मरीज हैं. दिल्ली में अब कुल मामलों की संख्या 14,28,449 हो गई है. अब तक 24,497 मरीजों की मौत हुई है.
बीती शताब्दी का अनुभव है कि जब पहले कोई खोज दुनिया के दूसरे देशों में होती थी तो भारत को उसके लिए कई साल इंतज़ार करना पड़ता था। लेकिन आज देश के वैज्ञानिक दूसरे देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं, हमारे वैज्ञानिकों ने 1 साल में ही मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन बनाई: PM pic.twitter.com/Nuci2rY6JV
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी, पूरी दुनिया के सामने इस सदी की सबसे बड़ी चुनौती बनकर आई है. लेकिन इतिहास इस बात का गवाह है, जब जब मानवता पर कोई बड़ा संकट आया है, विज्ञान ने और बेहतर भविष्य के रास्ते तैयार कर दिए हैं.
सोर्स- NDTV संवाददाता
Jammu & Kashmir: A 124-year-old woman from Shrakwara Block of Wagoora in Baramulla received her first anti-COVID vaccine jab on Wednesday.
- ANI (@ANI) June 3, 2021
"We vaccinated the 124-year-old woman during a door-to-door drive. She is healthy," said Dr Tajamul Malik, Medical Officer, PHC Shrakwara. pic.twitter.com/5cO1SEz37a
दिल्ली: राजधानी में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब प्रवासी मज़दूर दिल्ली वापस आना शुरू हो गए हैं। सीतापुर से आए एक प्रवासी मज़दूर ने बताया, "कंपनी शुरू हो रही हैं तो काम मिलेगा।" pic.twitter.com/hBwFlRc1T3
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2021