विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus in India:देश में कोविड-19 के 55,079 नए मामले सामने आने के बाद, संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 27 लाख के पार पहुंच गए. देश में अब तक 19.77 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर अब 73.18 प्रतिशत है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल 27,02,742 मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 876 और लोगों की जान जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 51,797 हो गई है. इसके अनुसार देश में मृत्यु दर अब 1.92 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार 6,73,166 लोगों का इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 24.91 प्रतिशत है. कुल 19,77,779 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. भारत में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 17 अगस्त तक देश में 3,09,41,264 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 8,99,864 नमूनों की जांच सोमवार को ही की गई.

Coronavirus Updates in Hindi: 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 11,119 नए मामले, 442 रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,119 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,15,477 हो गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के 422 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 20,687 तक पहुंच गई है.
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री हुए कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना वायरस से संक्रकित हो गए हैं. मंगलवार को उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

गुजरात में कोविड-19 के 1,126 नये मामले सामने आये, 20 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 1,126 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,942 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने बताया कि 20 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,822 हो गई.
दिल्ली में कोरोना के 1374 नए मामले आए सामने, रिकवरी रेट 90.11 फीसदी हुआ
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1374 नए मरीज सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,54,741 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4226 हो गया. दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट अब 90.11 फीसदी हो गया है.

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से एक ही दिन में सर्वाधिक 77 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से एक ही दिन में सर्वाधिक 77 मरीजों की मौत होने के साथ मंगलवार को मृतकों की संख्या 2,585 तक पहुंच गई. राज्य में इस अवधि में संक्रमण के 4,336 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 77 और लोगों की मौत हो गई. इनमें सबसे ज्यादा 14 मौतें कानपुर नगर में जबकि लखनऊ में 12 लोगों की मृत्यु हो गई है.
तमिलनाडु में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 6,000 से अधिक हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,709 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,49,654 हो गई. इसके अलावा 121 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 6,007 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि विभिन्न अस्पतालों से 5,850 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की संख्या 2,89,787 हो गई है.
बिहार में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल, एक दिन में 5 हजार से ज्यादा मरीज मिले
बिहार में कोरोना के नए मरीजों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना के नये 5603 मामले सामने आए हैं. ये पहली बार है जब एक दिन में 5000 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. राज्य में अब तक कुल 80,740 मरीज ठीक हुए हैं और वर्तमान में एक्ट‍िव मरीजों की संख्या 28,576 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 73.48 है.

त्रिपुरा में कोविड-19 के 205 नये मरीज सामने आए, तीन और की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में 205 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 7,427 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में तीन और संक्रमितों की मौत हुई है जिन्हें मिलकार त्रिपुरा में अब तक 62 लोगों की इस महामारी में जान जा चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 1,943 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 5,404 मरीज ठीक हो चुके हैं.
महाराष्ट्र पुलिस के 112 और कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, दो की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में पुलिस विभाग के कम से कम 112 कर्मियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है और कोविड-19 से दो कर्मियों की मौत हो गई है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
कोविड-19 : इंदौर को रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिये 12,500 किट मिलीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्यप्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले इंदौर में इस महामारी के मरीजों की जल्द पहचान के प्रयासों के तहत मंगलवार से 'रैपिड एंटीजन टेस्ट' का सिलसिला शुरू हो गया. राज्य सरकार की ओर से पहले चरण में जिले को ऐसी 12,500 किट मिली हैं.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 694 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 897 हो गयी है वहीं राज्य में 694 नये संक्रमित मिले हैं.
ओडिशा में मध्य सितंबर से कोविड-19 की स्थिति में सुधार की संभावना : आईएलएस
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के तहत संचालित जीव विज्ञान संस्थान (आईएलएस), भुवनेश्वर का कहना है कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति में सितंबर माह के दूसरे सप्ताह से सुधार की संभावना है.
कोविड-19 के इलाज के दौरान राज्यसभा सांसद की हालत स्थिर : अस्पताल
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के दौरान भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी की हालत स्थिर बनी हुई है. संसद के ऊपरी सदन में प्रदेश की नुमाइंदगी करने वाले 48 वर्षीय भाजपा नेता का निजी क्षेत्र के एक स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
मिजोरम में कोविड-19 मामले 800 के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में मंगलवार को कोविड-19 के 26 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 815 हो गई. 
कोविड-19: महाराष्ट्र के बीड में दुकानदारों की होगी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के बीड जिले में प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण के वाहकों की पहचान के लिए मंगलवार से दुकानदारों, सब्जी और दूध विक्रेताओं तथा पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की त्वरित एंटीजन जांच शुरू की है.
कोविड-19 बीमारी के बाद की देखभाल के लिए अमित शाह एम्स में भर्ती
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कोविड-19 बीमारी के बाद की देखभाल के लिए यहां स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद शाह को यहां भर्ती कराया गया।
ओडिशा में कोविड-19 के 2,239 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 2,239 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 64,533 हो गए. वहीं, नौ और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 362 हो गई.
देश में कोविड-19 के 55,079 नए मामले
देश में कोविड-19 के 55,079 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 27,02,742 हुये. वहीं 876 और लोगों की जान जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 51,797 हुयी. देश में अभी कोविड-19 के 6,73,166 मरीजों का इलाज जारी है और 19,77,779 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
कोरोना महामारी के कारण आनलाइन हो सकता है राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह पहली बार इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण आनलाइन आयोजित हो सकते हैं जिसमें सभी विजेता अपने अपने स्थानों से 29 अगस्त को लॉग इन करके अपने नामों की घोषणा होते हुए सुनेंगे.
दिल्ली पुलिस के PCR में कार्यरत इंस्पेक्टर संजय शर्मा (1997 बैच ) की आज सुबह मौत हो गई. पिछले कुछ दिनों से इंस्पेक्टर संजय शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित थे. वसंत कुंज स्थित एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. ड्यूटी पर तैनाती के दौरान ही वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे.
कोरोना वायरस: इस बार कारगिल में मुहर्रम पर कोई जुलूस नहीं निकलेगा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, लद्दाख के कारगिल में प्रशासन ने सोमवार को कहा कि मौजूदा कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर मुहर्रम पर कोई कार्यक्रम और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
बेंगलुरू में स्थित बायोकॉन लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार-शॉ ने सोमवार रात कहा कि उन्हें जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है.जैव प्रौद्योगिकी उद्योग की 67 वर्षीय दिग्गज ने एक ट्वीट में कहा, ''मुझे कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है. हल्के लक्षण हैं और मुझे उम्मीद है कि यह ठीक हो जाएगा.''
छत्तीसगढ़ में सोमवार को 372 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 15,993 हो गई है. वहीं,10598 मरीज स्वथ्य हुए हैं. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए 148 लोगों की मृत्यु हुई है. 
राकांपा प्रमुख शरद पवार के दक्षिण मुंबई आवास के कर्मियों और उनके अन्य कर्मियों सहित नौ व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार सुबह संवाददाताओं से कहा कि पवार की कोविड-19 जांच रिपोर्ट में उनमें संक्रमण सामने नहीं आया है, लेकिन उनसे अगले कुछ दिनों तक राज्य के दौरे पर नहीं जाने आग्रह किया जाएगा.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com