विज्ञापन
5 years ago

Coronavirus LIVE Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,148 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या छह लाख के पार चली गई है और मृतकों की संख्या 17,834 पर पहुंच गई है. महज पांच दिन पहले ही संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार हुई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के मामले बढ़कर 6,04,641 हो गए जबकि 434 लोगों की मौत हो गई. इस संक्रामक रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या 3,59,859 हो गई है जबकि एक मरीज देश छोड़कर चला गया है. देश में अब भी 2,26,947 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 59.52 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं.'' संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटों में जिन 434 लोगों की मौत हुई है उनमें से महाराष्ट्र में 198, तमिलनाडु में 63, दिल्ली में 61, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 21-21, पश्चिम बंगाल में 15, मध्य प्रदेश में नौ, राजस्थान में आठ, तेलंगाना और कर्नाटक में सात-सात, आंध्र प्रदेश में छह, पंजाब में पांच, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चार-चार, बिहार में तीन और चंडीगढ़ तथा गोवा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Coronavirus (Covid-19) Updates in Hindi:

मुंबई में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 80 हजार के पार चला गया है. मुंबई में गुरुवार को कोरना के 1554 नए मामले सामने आए. मुंबई में अभी कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हजार 262 है, वहीं इससे जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4686 हो गया है. 
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 6,330 मामले सामने आए, जिनके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,86,626 हो गई है, वहीं 125 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. न्यूज एजेंसी भाषा ने राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी.
गौतमबुद्धनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए. इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2477 हो गई. 
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 92,175 पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2373 नए मामले सामने आए हैं और 61 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर अब 2864 हो गया है. 

यूपी सरकार ने आज से कोरोना की रोकथाम के लिए दिल्ली से सटे ज़िलों में घर-घर सर्वे का काम शुरू किया है. 5 जुलाई से पूरे यूपी में घर-घर सर्वे का अभियान चलेगा.
तमिलनाडु में कोरोनावायरस के एक दिन में सर्वाधिक 4,343 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 98,392 हो गई. वहीं कोविड-19 से 57 और लोगों की जान जाने के बाद मृतकों की संख्या 1,321 हुई. राज्य सरकार के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी. 
आंध्र प्रदेश में 845 और लोगों में कोरोनावायरस पाए जाने के बाद, कुल मामले 16,097 हो गए हैं. पांच और मरीजों ने दम तोड़ दिया है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 198 हो गई है. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
कोरोनावायरस संक्रमण के चलते बंद किए गए देश के सभी स्मारकों को 6 जुलाई से खोला जाएगा. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. 
देश में जारी कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच चुनाव आयोग (Election Commission) ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग ने 65 साल की उम्र से अधिक के लोगों को पोस्टल बैलेट (Postal Ballot) का इस्तेमाल करने की इजाजत दी है. इसके साथ-साथ कोरोना पॉजिटिव मरीज भी पोस्टल बैलट का इस्तेमाल कर सकते हैं. चुनाव आयोग का यह फैसला बिहार चुनाव में लागू होगा.  
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य में कोविड-19 के सामुदायिक स्तर पर फैलने का गुरुवार को खंडन किया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मेरे विचार से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का सामुदायिक स्तर पर प्रसार नहीं हुआ है. राज्य सरकार कोविड-19 के लगभग सभी मरीजों और संक्रमण के स्रोत का पता लगाने में कामयाब रही है. इसलिए , मेरे विचार से राज्य में सामुदायिक स्तर पर संक्रमण नहीं फैला है.'
पुडुचेरी में 63 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 800 से पार हुई
पुडुचेरी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 800 के पार हो गई.
गौतम बुद्ध नगर में प्रतिदिन चार हजार लोगों की होगी जांच
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए प्रतिदिन चार हजार लोगों की जांच करने का फैसला किया गया है और इसके तहत बृहस्पतिवार से जिले भर में जांच अभियान चलाया जा रहा है.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर सभी उप-पंजीयक कार्यालयों में दस्तावेजों के ई-पंजीकरण का अनुरोध करने वाली एक जनहित याचिका पर केंद्र और आप सरकार से जवाब मांगा.
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत के बाद यहां मृतकों का आंकड़ा 107 पर पहुंच गया है. अधिकारियों ने बताया कि दोनों लोगों की मौत एसकेआईएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.
MLA शाहनवाज आलम कोरोना से संक्रमित
बिहार के अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक शाहनवाज आलम के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिला स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने बताया कि बुधवार को विधायक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उन्हें कुसियार गांव स्थित एक पृथक-वास वार्ड में रखा गया है.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार और मरीज मिले
अरुणाचल प्रदेश में चार और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 195 पर पहुंच गई है. एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से दो लोअर सियांग जिले से और एक-एक मामला नमसई और कैपिटल कॉम्प्लैक्स से सामने आया.
भारत में कोरोना वायरस का कहर
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 19,148 मामले सामने आने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,04,641 हो गई, जिनमें से 434 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 17,834 हुई: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय.
चंडीगढ़ में प्रशासन ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश में शादी समारोहों के दौरान शराब परोसने की अनुमति दे दी। इसके अलावा प्रशासन ने बार बंद रखने की जानकारी दी. सलाहकार मनोज परिदा ने कहा, "शादी समारोह में शराब परोसने की अनुमति दी जाएगी, और इसके लिए उत्पाद शुल्क विभाग से विशेष अनुमति ली गई है. हालांकि, बार बंद रहेंगे.'
कोविड-19 के खतरे को देखते हुए ओडिशा सरकार ने बुधवार को राज्य बोर्ड की लंबित कक्षा 12 वीं की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकता में कोरोना वायरस से मरे एक बुजुर्ग मरीज को दफनाने के लिए अधिकारियों की ओर से कोई मदद नहीं मिलने पर परिवार को उनका शव कम से कम 48 घंटे तक फ्रीजर में रखना पड़ा.
राजस्थान में बुधवार को 298 नए COVID-19 के पॉजिटिव मामले सामने आए. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक  18312  लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.  

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com