Coronavirus LIVE Updates: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख के पार

Coronavirus LIVE Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख के पार पहुंच गया है.

Coronavirus LIVE Updates: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख के पार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus LIVE Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख के पार पहुंच गया है. वहीं, अभी तक 17 हजार 400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. बता दें दुनियाभर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर है. इस सूची में 26 लाख 34 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (14 लाख से ज्यादा) दूसरे और रूस (6 लाख 46 हजार) तीसरे स्थान पर है. अमेरिका में कोरोनावायरस से अब तक 1 लाख 27 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि ब्राजील में 59 हजार और रूस में 9 हजार 300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से अब तक 17 हजार 400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. 

Coronavirus LIVE Updates in Hindi:

Jul 01, 2020 23:12 (IST)
तमिलनाडु में बुधवार को कोरोनावायरस के 3,882 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई. संक्रमण के कारण 63 और मौतें हुईं. राज्य सरकार के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है. 
Jul 01, 2020 22:24 (IST)
भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख के पार पहुंच गया है. वहीं, अभी तक 17 हजार 400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. बता दें दुनियाभर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर है. इस सूची में 26 लाख 34 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (14 लाख से ज्यादा) दूसरे और रूस (6 लाख 46 हजार) तीसरे स्थान पर है.
Jul 01, 2020 20:52 (IST)
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़कर 90 हजार के करीब पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2442 नए केस सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 89,802 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में 61 मरीजों की मौत हुई और जान गंवाने वालों का आंकड़ा 2803 हो गया है.
Jul 01, 2020 19:44 (IST)
मुंबई के धारावी में कोरोनावायरस के 14 नए मरीज सामने आने से बुधवार को कुल संख्या बढ़कर 2,282 हो गई. बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है. 
Jul 01, 2020 19:33 (IST)
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, 'सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश की स्थायी निवासी 44 वर्षीय एक महिला भारत से लौटने के बाद यहां कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई है. बुधवार को देश में संक्रमण के 215 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 205 वैसे विदेशी श्रमिक संक्रमित हैं जो डॉरमेट्री में रहते हैं.
Jul 01, 2020 18:21 (IST)
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार,  'योगगुरु स्वामी रामदेव ने बुधवार को कहा कि पतंजलि आयुर्वेद के पास कोरोनिल बनाने के लिए सभी प्रकार की स्वीकृतियां थीं और दवाई को लेकर आयुष मंत्रालय के साथ विवाद अब समाप्त हो गया है. संवाददाता सम्मेलन में रामदेव ने दावा किया कि आयुष मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी दवा को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है. 
Jul 01, 2020 17:17 (IST)
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, 'एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने आईआईटी-दिल्ली के छात्रों की मदद से एक मोबाइल ऐप विकसित किया है. इसके जरिये अस्पताल में मौजूद और छुट्टी पा चुके कोविड-19 के ऐसे रोगियों का समय पर पता लगाया जा सकेगा, जो ठीक होने के 28 दिन बाद प्लाज्मा दान कर सकते हैं.
Jul 01, 2020 16:05 (IST)
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) की स्थिति को लेकर NDTV से बात की. बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति पहले से काफी बेहतर है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के लिए हर कोशिश करेंगे.
Jul 01, 2020 16:03 (IST)
दिल्ली पुलिस में कोरोना से 10वीं मौत
एनडीटीवी संवाददाता के मुताबिक, दिल्ली पुलिस PCR में तैनात हेड कांस्टेबल धीर की कोरोना से मौत हो गई. कोरोना से लड़ते हुए 30 जून को उनकी मौत हो गई. 29 जून को कोरोना का टेस्ट करवाया था, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. 30 को तबीयत खराब हुई तो अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. दिल्ली पुलिस में कोरोना से 10वीं मौत है. 

Jul 01, 2020 15:15 (IST)
राजस्थान में कोरोना के 78 नए मामले

एएनआई के मुताबिक, राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सुबह 10.30 बजे तक राज्य में 78 कोरोना केस आए हैं और 12 लोग ठीक हुए हैं. राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 18,092 हो गई है, जिसमें 3,447 एक्टिव केस हैं और 413 की अब तक जान जा चुकी है.

Jul 01, 2020 14:52 (IST)
बिहार में कोरोना संक्रमितों की तादाद 10,000 के पार

बिहार में कोरोना का ग्राफ 10,000 के पार चल गया है. बिहार में कोरोना के 88 नए मरीज आने के बाद COVID-19 संक्रमितों का आंकड़ा 10,076 हो गया है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट करके यह जानकारी दी.

Jul 01, 2020 14:44 (IST)
आंध्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,000 के पार
एएनआई के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 657 नए मामले आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 15,252 हो गई और 193 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

Jul 01, 2020 13:38 (IST)
विशेषज्ञों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना पीक आ चुका है : केजरीवाल
एनडीटीवी के संवाददाता के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जब लॉकडाउन खोला तब उम्मीद तो थी कि केस बढ़ेंगे लेकिन, इतनी तेजी की उम्मीद नहीं थी. केंद्र सरकार की एक वेबसाइट है. वह वेबसाइट हमें यह बताती है कि आने वाले समय में क्या प्रोजेक्शन होंगे कोरोना के. उस वेबसाइट के मुताबिक जिस स्पीड से केस दिल्ली में बढ़ रहे थे उसके मुताबिक 30 जून को दिल्ली में एक लाख के करीब केस होंगे उसमें से लगभग 60,000 एक्टिव केस होंगे और लगभग 15000 बेड की जरूरत होगी यानी स्थिति गंभीर थी. हम लोग हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठे. हमने मेहनत डबल कर दी. जिससे हो सकता था सब से मदद मांगी. हम अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं आने देंगे. दोगुनी मेहनत करेंगे ताकि अगर आने वाले समय में केस बढ़ते हैं तो हम उसका मुकाबला कर सके. एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि दिल्ली का पीक आ चुका है. मेरा आपसे निवेदन है इन एक्सपोर्ट पर ध्यान ना दें मास्क पहनते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.

Jul 01, 2020 13:03 (IST)
ओडिशा में दुकान से शराब की बिक्री को मंजूरी
ओडिशा सरकार ने आज से काउंटर से शराब की बिक्री की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही शराब की होम डिलिवरी की व्यवस्था चालू रहेगी. कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार ने इस पर रोक लगाया था.


Jul 01, 2020 12:18 (IST)
नागालैंड में 21 नए कोरोना मरीज मिले
एएनआई के मुताबिक, नागालैंड में आज कोरोना के 21 नए मामलों की सूचना दी गई है. इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 480 हो गई है, जिसमें से 312 एक्टिव केस है. नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी. 
Jul 01, 2020 10:24 (IST)
कोरोना संक्रमितों की संख्या 5.85 लाख के ऊपर
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में COVID-19 से सबसे ज्यादा 507 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 5,85,493 हो गई है जबकि अब तक COVID-19 से 17,400 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18653 नए मामले आए हैं. राहत की बात यह है कि देश में 3,47,979 लोग कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं.
Jul 01, 2020 05:56 (IST)
सरकार ने  'अनलॉक-1' के बाद आज से  'अनलॉक-2' का एलान किया है. हालांकि अभी सभी शैक्षणिक संस्थान, स्कूल और कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे. कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से लागू लॉकडाउन में ढील देने के लिए पहले 'अनलॉक-1' के तहत कुछ ढील दी गई थीं और अब सरकार ने 'अनलॉक-2' की घोषणा की है.