Coronavirus in India: देश में कोविड-19 के एक दिन में 52,972 मामले सामने आने के बाद सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 18 लाख के पार पहुंच गए जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 11.86 लाख से ऊपर हो गई है.
इससे महज एक दिन पहले ही देश में संक्रमण के मामलों ने 17 लाख का आंकड़ा पार किया था. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में कोविड-19 की जांच भी दो करोड़ का आंकड़ा पार गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन डेटा के मुताबिक कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 18,03,695 हो गए जबकि बीमारी से एक दिन में 751 और लोगों के दम तोड़ने के बाद कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 38,135 हो गई है. वहीं, संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 11,86,203 हो गई है जबकि देश में 5,79,357 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और उनका इलाज चल रहा है. डेटा के मुताबिक कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 65.44 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत रह गई है. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. यह लगातार पांचवा दिन है जब देश में कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। भारत में रविवार को कोविड-19 के मामले 17 लाख के पार हो गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, एक अगस्त तक कुल 2,02,02,858 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 3,81,027 नमूनों की जांच रविवार को की गई.
Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,009 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 64,684 हो गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे के दौरान 22 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 2,509 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का आंकड़ा सोमवार को चार हजार से ज्यादा नए मामले मिलने के बाद 97,362 पहुंच गया जबकि 50 और रोगियों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 1778 हो गयी. सरकारी बुलेटिन के अनुसार 4,473 नये रोगी पिछले 24 घंटे में सामने आये है. रविवार को कोविड-19 संक्रमित रोगियों की संख्या 92,921 थी.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 805 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 1,38,482 मामले सामने आए हो गई. वहीं यहां कोरोना रिकवरी रेट 89.72% हो गया है. अब दिल्ली में केवल 7.37% एक्टिव मरीज़ बचे हैं जबकि 2.90% मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 937 मरीज़ ठीक हुए और अब तक कुल 1,24,254 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 17 मरीजों की मौत हुई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4021 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत के बाद संघ शासित प्रदेश में सोमवार को मृतकों का आंकड़ा 56 हो गया. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 178 नए मामले सामने आए.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, त्रिपुरा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,392 हो गयी, वहीं संक्रमण से चार और लोगों की मृत्यु के बाद मृतक संख्या 27 पहुंच गयी.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की एक बेटी भी कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाई गई हैं और उन्हें भी उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनके पिता का इलाज चल रहा है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोविड-19 के टीके के देश में दूसरे व तीसरे चरण के मानव परीक्षण के लिये सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को मंजूरी दे दी है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 12 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 706 हो गई है. वहीं, राज्य में रिकार्ड 1167 नये मामले सामने आने से इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 44410 हो गयी है, जिनमें से 12488 रोगी उपचाराधीन हैं.
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,101 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 63,575 हो गई.
हिमाचल प्रदेश में रविवार को 69 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिनमें से 11 सैन्य बलों के जवान हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,704 हो गई.