Coronavirus India Updates: भारत में कोविड-19 के 37,724 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,92,915 हो गई. वहीं, उपचार के बाद 7,53,049 मरीज अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल एक दिन में सर्वाधिक 28,472 मरीज ठीक हुए. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 648 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 28,732 हो गई. आंकड़ों के अनुसार देश में 4,11,133 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और अभी तक 7,53,049 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. उसने बताया कि मरीजों के ठीक होने की दर 63.13 प्रतिशत है। वहीं, कुल मामलों में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. देश में लगातार सातवें दिन कोविड-19 के 30,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 648 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 246 लोग महाराष्ट्र के थे. इसके बाद तमिलनाडु में 75, आंध्र प्रदेश में 62, कर्नाटक में 61, उत्तर प्रदेश में 37, पश्चिम बंगाल में 35, गुजरात में 34, दिल्ली में 27, मध्य प्रदेश में 18, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर तथा राजस्थान में नौ-नौ, तेलंगाना में सात, ओडिशा में छह, छत्तीसगढ़ में चार, गोवा में तीन, झारखंड में दो, केरल, पुडुचेरी, पंजाब और त्रिपुरा में एक-एक व्यक्ति की जान गई है.
Coronavirus India Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 858 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 54 केसाल एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया जबकि संक्रमण के 124 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 2,300 पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बांदीपोरा जिले को छोड़कर पूरी कश्मीर घाटी में छह दिन का लॉकडाउन लागू किया है. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम से लॉकडाउन लागू होगा. उन्होंने बताया कि छह दिन बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी. घाटी में बुधवार को कोविड-19 के 502 नए मामले सामने आए थे.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में एक दिन में सर्वाधिक 1,078 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले 20,000 के आंकड़े के करीब पहुंचे, जिनमें से पांच और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 108 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गोवा के शिक्षा निदेशक संतोष अमोनकर ने कहा कि राज्य में नया शैक्षिक सत्र इस साल सितम्बर से शुरू हो सकता है. गोवा में नया शैक्षिक सत्र आमतौर पर जून के प्रथम सप्ताह में शुरू होता है, लेकिन कोविड-19 के प्रकोप के चलते यह अभी तक शुरू नहीं हो पाया है.
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 37,724 नए मामले आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 11,29,915 हुए। वहीं संक्रमण से 648 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 28,732 हो गई : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय