विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Covid-19 Updates: भारत में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 29,429 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,36,181 हो गई, और संक्रमण से 582 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 24,309 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों से यह जानकारी प्राप्त हुई. देश में संक्रमित होने के बाद अब तक 5,92,031 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3,19,840 लोगों का उपचार चल रहा है. एक अधिकारी ने कहा, ‘अब तक करीब 63.24 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.' जिन 582 लोगों की बुधवार को मौत हुई, उनमें महाराष्ट्र में 213, कर्नाटक में 85, तमिलनाडु में 67, आंध्र प्रदेश में 43, दिल्ली में 35, उत्तर प्रदेश में 28, पश्चिम बंगाल में 24, बिहार और गुजरात में 14-14 और मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना में 10-10 लोग शामिल हैं. पंजाब में बुधवार को संक्रमण से नौ लोगों की मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर में आठ, असम, हरियाणा और ओडिशा में चार-चार, झारखंड में तीन, चंडीगढ़ में दो और अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, केरल और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत बुधवार को हुई.

Coronavirus India Updates in Hindi:-

कोरोनावायरस संक्रमण के कारण हरियाणा में बुधवार को सात और लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 678 नये मामले सामने आये. नए मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 23,306 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
कोरोनावायरस संक्रमण के कारण हरियाणा में बुधवार को सात और लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 678 नये मामले सामने आये. नए मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 23,306 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1647 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,16,993 पहुंच गया है. राजधानी में इस अंतराल में 41 मरीजों की मौत भी हुई और जान गंवाने वालों की संख्या 3478 पहुंच गई है. इसके साथ-साथ बीते 24 घंटों में 2463 मरीज ठीक हुए है. दिल्ली सरकार के हवाले से NDTV के संवाददाता ने यह जानकारी दी है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 81.79% तक पहुंच गया है. 
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 7,975 नए मामले आने के साथ ही बुधवार तक कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 2,75,640 हो गई. राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 11,000 के करीब पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.

तमिलनाडु में कोरोनावायरस संक्रमण के 4,496 नए मामले सामने आए और 68 लोगों की मौत हो गई. एक दिन में 5000 से ज्यादा मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 1.02 लाख हो गई. तमिलनाडु सरकार के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में बुधवार को कोरोनावायरस के 104 नए मामले सामने आए हैं. जिला निगरानी अधिकारी डॉ. मनोज कश्यप ने बताया कि आज सुबह तक कोविड-19 की आई जांच रिपोर्ट में जनपद गौतम बुद्ध नगर में 104 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जिले में अब तक 3719 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी.
मुंबई की झुग्गी बस्ती वाली धारावी में कोरोनावायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,415 हुई. नगर निकाय के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर बिहार तथा देश के कई अन्य राज्यों में फिर से लॉकडाउन किये जाने के मद्देनजर प्रदेश में भी ऐसा कदम उठाये जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि सूबे के हर जिले में बाजार हफ्ते में पांच दिन हर हाल में खुलेंगे. प्रदेश के गृह एवं सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'अनलॉक' की प्रक्रिया की समीक्षा के दौरान यह पाया कि कुछ जिलों में सोमवार से शुक्रवार को बाजारों को अब भी बंद करने का आदेश दिया गया है. इस पर मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि सभी जिलाधिकारी, मुख्य सचिव और शासन की ओर से दिये गये आदेश का कड़ाई से पालन करें. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के दौरान ड्यूटी का निर्वहन करते हुए जान गंवाने वाले राज्य के सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को नौकरी देगी. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
कोविड-19 के खिलाफ जंग में बुजुर्गों पर बीसीजी के टीके के प्रभाव के अध्ययन के भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के क्षय रोग संस्थान को परीक्षण की मंजूरी प्रदान की गई है. सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंत्रिमंडल के अपने सभी सहयोगियों को कोविड-19 जांच कराने की सलाह दी है. यह सुझाव उन्होंने एक मंत्री को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दी.
हेटेरो हेल्थकेयर ने जेनेरिक रेम्डेसिविर की आपूर्ति शुरू की
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, हेटेरो हेल्थकेयर लिमिटेड 13 से 20 जुलाई के बीच कोविफोर की 60,000 इंजेक्शन शीशियों की आपूर्ति करेगी। यह कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेम्डेसिविर का जेनेरिक संस्करण है.
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2,55,769 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,165 नए मामले सामने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर बुधवार को 2,55,769 हो गई.
जायडस कैडिला ने कोविड- 19 टीके का मनुष्यों पर परीक्षण शुरू किया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दवा कंपनी जायडस कैडिला ने बुधवार को कहा कि उसने अपने कोविड- 19 के संभावित टीके 'जायकोव- डी' का मानव चिकित्सकीय परीक्षण शुरू कर दिया है. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में कहा है कि परीक्षण के विभिन्न चरणों में कंपनी देश में विभिन्न चिकित्सकीय अध्ययनों में 1,000 लोगों पर इसका परीक्षण करेगी.
दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित 18,600 लोगों का उपचार चल रहा है, केवल 4,000 बिस्तरों पर ही मरीज हैं. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हमें आत्मसंतुष्ट नहीं होना है। हम तैयारियां जारी रखेंगे- अरविंद केजरीवाल
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को तीन और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 527 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के 235 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 25,806 हो गयी जिनमें से 6,080 रोगियों का उपचार चल रहा है.
शोधकर्ता का दावा: कोविड-19 का जोखिम कम करती है कोलेस्ट्रॉल की दवा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, हिब्रू विश्वविद्यालय के एक शोधकर्ता ने दावा किया है कि बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने वाली कोलेस्ट्रॉल रोधी दवा 'फेनोफाइब्रेट' कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के स्तर को सामान्य जुकाम के स्तर का करने में मददगार है। यह दावा संक्रमित मानव कोशिका पर दवा के इस्तेमाल के बाद किया गया.
कोविड-19 से उबरकर ठीक हुए मुर्तजा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरेफी मुर्तजा कोविड-19 से उबरकर ठीक हो गये हैं. वह 20 जून से इस घातक वायरस के चपेट में आने के बाद घर पर ही उपचार करा रहे थे.
देश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 29,429 मामले सामने आने के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 9,36,181 हुए; संक्रमण से 582 लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या 24,309 पर पहुंची.
 झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गयी. इस तरह राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गयी है.राज्य में संक्रमण के 262 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4225 हो गयी.
गुजरात के सूरत जिले में कोरोना वायरस के मंगलवार को 291 नए मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिले में अब संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 8,950 हो गई है जबकि इस महामारी के कारण मृतक संख्या 350 हो गई है.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले अपने चार जिलों में कर्फ्यू लगा सकती है और सीमाएं सील कर सकती है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 22,628 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 15,425 मामले एनसीआर में आने वाले गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर से सामने आए हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: