4 years ago
नई दिल्ली:
Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,388 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,244,786 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,87,462 हो गई है. इन लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, यह कुल मामलों का 1.67 प्रतिशत है. देश में मरीजों के ठीक होने की दर अब 96.93 प्रतिशत हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 77 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 1,57,930 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 10,899,394 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
नोएडा में कोविड-19 के 18 नए मामले
नोएडा में मंगलवार को कोविड-19 के 18 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 25,629 हो गयी. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 18 नए मामले आए तथा छह मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
समान रूप से सभी को टीका देने की दिशा में भारत कर रहा सहायता: संयुक्त राष्ट्र की अधिकारी ने कहा
महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था 'यूएन वूमन' की एक उच्च अधिकारी ने टीकाकरण अभियान के नेतृत्व के लिए भारत की सराहना करते हुए कहा कि भारत सभी देशों को समान रूप से टीका पहुंचाने में सहायता कर रहा है जबकि अमीर देश निजी फायदे के लिए दवा कंपनियों के साथ समझौते कर रहे हैं ताकि वह अपनी वास्तविक जरूरत से अधिक टीके खरीद सकें.
कोरोना वायरस के 86.25 फीसदी नए मामले छह राज्यों में सामने आए
देश में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के नए मामलों में से 86.25 फीसदी मामले छह राज्यों - महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से हैं.
अभिनेता रणबीर कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित
अभिनेता रणबीर कूपर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है और घर पर ही पृथक रह रहे हैं. अभिनेता की मां एवं अदाकारा नीतू कपूर ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर रणबीर की एक तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, '' रणबीर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.... उनका इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रहे हैं.'' उन्होंने लिखा, '' वह घर पर ही पृथक हैं और सभी एहतियाती उपाय कर रहे हैं.''
महाराष्ट्र में संक्रमण का मामला सामने आने के एक साल बाद, बचाव के तरीके ही कारगर उपाय: विशेषज्ञ
महाराष्ट्र में कोविड-19 का पहला मामला सामने आने के एक साल बाद एक विशेषज्ञ का कहना है कि मास्क का इस्तेमाल, सामाजिुपक दूरी, हाथ धोना और टीका, संक्रमण को रोकने के प्रमुख उपाय हैं. पिछले साल नौ मार्च को दुबई से लौटे पुणे निवासी एक दंपति की जांच में णकोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. अगले दिन, उनकी बेटी और जिस टैक्सी चालक ने उन्हें मुंबई से पुणे तक छोड़ा था, उसकी जांच में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी. दंपति को यहां स्थित नायडू संक्रामक रोग अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह कुछ दिन बाद ठीक हो गए थे. उनकी बेटी और टैक्सी चालक भी ठीक हो गए थे.
दिल्ली में मुफ्त में लगेगी वैक्सीन, मनीष सिसोदिया ने बजट में किया ऐलान
दिल्ली के बजट पेश करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में कोविड वैक्सीन लगातार मुफ़्त लगती रहेगी, इसके लिए 50 करोड़ प्रस्तावित किए जा रहे हैं.
एयर एम्बुलेंस से चेन्नई भेजे गए मध्य प्रदेश के "कोरोना योद्धा" डॉक्टर ने तोड़ा दम
मध्यप्रदेश में कोविड-19 से संघर्ष के दौरान खुद संक्रमित हुए 55 वर्षीय सरकारी डॉक्टर ने चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार रात दम तोड़ दिया. उन्हें प्रदेश सरकार ने महीने भर पहले इंदौर से एयर एम्बुलेंस के जरिये चेन्नई भेजा था, जहां एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था.
24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 77 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 77 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 1,57,930 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 10,899,394 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 77 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 1,57,930 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 10,899,394 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
कोविड के एक्टिव मरीज 1.87 लाख
अब तक 2.30 लोगों को लगी कोविड-19 वैक्सीन
देश में कुल 2,30,08,733 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
अब तक 22.27 करोड़ लोगों की कोरोना जांच
एक दिन में कोविड-19 के 15,388 नए मामले
कोविड से पहले दिल्ली मेट्रो में यात्रा 57 लाख से घटकर 10 लाख रह गई: रिपोर्ट
पिछले साल कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन से पहले दिल्ली मेट्रो में प्रतिदिन औसतन लगभग 57 लाख यात्राएं की जाती थीं और सामाजिक दूरी के नियमों के चलते यह संख्या अब घटकर दस लाख रह गई है.
देश में कोरोना वायरस टीके की अब तक 2.26 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं: स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश भर में कोविड-19 टीके की अब तक 2.26 करोड़ से अधिक खुराक लाभार्थियों को दी गई हैं. मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को रात नौ बजे तक कुल 16,96,588 खुराक दी गई. देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हुए 52 दिन हो गए हैं. मंत्रालय ने अस्थायी रिपोर्ट के हवाले से कहा कि सोमवार को 14,30,954 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई, जबकि 2,65,634 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई.
भारत कोविड-19 से निपटने में सबसे आगे रहा: गीता गोपीनाथन
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथन ने सोमवार कहा कि कोरोना वायरस से निपटने में भारत सबसे आगे रहा है. गोपीनाथन ने कोविड-19 संकट के दौरान इस महामारी से बचाव के लिए टीके का विनिर्माण करने और उसे कई देशों में भेजने में बहुत अहम भूमिका निभाने को लेकर भी भारत की तारीफ की.
मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के 427 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,65,070 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से एक और व्यक्ति की मौत हुई है. राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,872 हो गई है. प्रदेश में अब तक 2,57,560 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 3,638 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश भर में कोविड-19 टीके की अब तक 2.26 करोड़ से अधिक खुराक लाभार्थियों को दी गई हैं. मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को रात नौ बजे तक कुल 16,96,588 खुराक दी गईं. देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हुए 52 दिन हो गए हैं.