देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases) के नए मामले अब भी 15 हजार के आसपास बने हुए हैं. हालांकि, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं, जो राहत की बात है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 15,906 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 561 मरीजों की मौत हुई है. कुल मृतकों की संख्या 4,54,269 पर पहुंच गई.
अधिकारियों ने बताया कि केरल ने पिछली अवधि से 399 मौतों के आंकड़े का मिलान किया है जिससे मौतों की संख्या अधिक है. केरल में पिछले 24 घंटे में 65 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में कोरोना से रिकवरी रेट 98.17 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. मरीजों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) डेढ़ साल में सबसे ऊंचे स्तर पर है. पिछले 24 घंटे में 16,479 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. इससे कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,35, 48,605 पहुंच गई है.
भारत में एक्टिव केस की संख्या भी 1,72,595 रह गई है, जो 235 दिनों में सबसे कम है. कुल कोरोना के मामलों के मुकाबले एक्टिव केस का अनुपात 0.51 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे बेहतर स्थिति है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दावा किया कि राज्य में कोरोना संक्रमण अब लगभग खात्मे पर है. योगी ने गोरखपुर में 142 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 358 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में कहा "सभी के समन्वित प्रयासों की वजह से प्रदेश में कोरोना लगभग समाप्ति पर है."
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,410 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,02,961 हो गई. इसके अलावा 18 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1,40,016 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. वहीं, कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 388 नए मामले सामने आए और पांच रोगियों की मौत हुई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि अगर कोरोना वायरस की तीसरी लहर आती है तो अब राजस्थान उसका मुकाबला करने के लिए पूरी तरह सक्षम है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की भयावह चुनौती को अवसर में बदलते हुए राज्य में व्यापक स्तर पर उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित की हैं तथा राजधानी जयपुर से गांव-ढाणी तक चिकित्सा अवसंरचना को मजबूत किया गया है.
जम्मू कश्मीर में रविवार को कोविड-19 के 72 नए मामले आए, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या तीन लाख 31 हजार 638 हो गई. वहीं, इस महामारी से पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
कोविड-19 रोधी टीकों की 100 करोड़ से अधिक खुराक देने की उपलब्धि हासिल करने और कुछ यूरोपीय देशों में बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच देश में इस महामारी की तीसरी लहर को लेकर कई प्रकार की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया कि देश में कोविड-19 रोधी टीके की 100 करोड़ खुराक देने का वादा 'झूठा' है और पात्र नागरिकों को अब तक 23 करोड़ से ज्यादा खुराक नहीं लगाई गई है.
महाराष्ट्र में शनिवार को नासिक में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए राउत ने कहा कि वह यह सबूत देंगे कि 100 करोड़ टीकाकरण का दावा 'झूठा' है. (भाषा)