Coronavirus India Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.13 करोड़ के पार पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 23,285 नए मामले दर्ज होने के साथ संक्रमितों की कुल तादाद 1,13,08,846 हो गई है. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 117 मरीजों की वायरस के चलते मौत हुई है. देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,58,306 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 15,157 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ भारत में अब तक 1.09 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना महामारी को मात देने में सफल हुए हैं. रिकवरी रेट 96.86 प्रतिशत हो गया.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1508 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,38,631 तक पहुंच गई. वहीं, कोविड-19 (COVID-19) के चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 11,515 हो गई.
वहीं राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बारे फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है. गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 409 नए मरीज सामने आए. दो महीने बाद ऐसा हुआ है जब 400 से ज्यादा नए मामले सामने आए हों. इससे पहले 8 जनवरी को 444 केस सामने आए थे.
Coronavirus updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 603 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में इससे अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,67,176 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से प्रदेश में दो और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,883 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में कोविड-19 से शुक्रवार को चार और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 385 नए मामलों की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि इसके साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,069 तक पहुंच गई है जबकि 2,74,273 लोगों में अबतक संक्रमण की पुष्टि हुई है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों ने उद्धव ठाकरे सरकार की चिंता बढ़ा दी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 15817 नए मामले सामने आए और इस अवधि में 56 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.यह वर्ष 2021 में महाराष्ट्र में एक दिन में दर्ज किए गए कोरोना के मामलों की सबसे बड़ी संख्या है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 210 नए मामले आए, जो गत दो महीने में सबसे अधिक है. इसके साथ ही राज्य में महामारी शुरू होने के बाद से अबतक 8,91,388 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने शुक्रवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. बादल ने आठ मार्च को राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया था. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''मैं सभी को सूचित करना चाहूंगा कि मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं. मैं अगले कुछ दिनों तक पृथक-वास में रहूंगा और उम्मीद है कि मैं जल्द स्वस्थ हो जाऊंगा.''
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,780 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,87,792 हो गई है. इसके अलावा 3,377 और लोग संक्रमण से उबरे हैं. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में शुक्रवार को कोविड-19 के 82 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 55,758 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों से कम से कम 40 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी. संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 804 लोगों की मौत हुई है जबकि 54,209 लोग ठीक हो चुके हैं.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 431 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,42,870 हो गई. वहीं दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 10,936 पर पहुंच गई. इस दौरान 356 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,29,841 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 जांच में अभिनेता मनोज वाजपेयी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वह घर पर पृथक-वास कर रहे हैं. वाजपेयी के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने कहा कि अभिनेता ने पिछले महीने कानू बहल निर्देशित फिल्म 'डिस्पैच' की शूटिंग शुरू की थी. बहल के संक्रमित पाए जाने के बाद वाजपेयी की कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
दैनिक आधार पर, नए मामलों की तुलना में ठीक हुए मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस बढ़े हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 1,97,237 हो गए हैं.