विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. Covid-19 के नए मामलों में 12.5 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नए मामले दर्ज किए गए हैं. सिर्फ 13 दिन में कोविड के डेली केस 28 गुणा हो गए हैं. 28 दिसंबर को 6,358 कोविड मामले सामने आए थे. भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 35,707,727 हो गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 7 लाख पार हो चुकी है. अभी 723,619 सक्रिय मरीज हैं. कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों आंकड़े पर गौर करें तो पिछले 24 घंटे में 46,569 लोग इससे ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही अब तक कुल 34,500,172 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 146 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई है. अब तक देश में कुल 483,936 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हो चुकी है. 

Here are updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 4737 नए मामले, एक बच्ची की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4737 नए मामले सामने आए, वहीं संक्रमण से छह वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 4737 नए मामलों में सबसे अधिक 2566 मामले पटना में सामने आए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी संक्रमित पाए गए हैं और वह घर पर पृथक-वास में हैं.
गुजरात में कोरोना के 6,097 नए मामले, डेढ़ लाख लोगों को टीके की एहतियाती खुराक दी गई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,097 नए मामले सामने आए जिसमें से 28 मामले वायरस के ओमिक्रॉन के थे. इसके साथ ही राज्य में सामने आए संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,68,301 हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में महामारी से दो मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 10,130 पर पहुंच गई.
पहले दिन कोविड-रोधी टीके की नौ लाख से अधिक ‘एहतियाती’ खुराक दी गईं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के बीच सोमवार को कोविड-19 रोधी टीके की 'एहतियाती' खुराक देने की शुरुआत के पहले दिन अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही अग्रिम मोर्चे के नौ लाख से अधिक लोगों को यह खुराक दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,648 नए मामले, पांच मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,648 नए मामले सामने आए और पांच लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी. नए मामले एक दिन पहले की तुलना में 30 प्रतिशत अथवा 5,826 कम हैं. बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. मुंबई में संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 9,28,220 हो गए हैं और मृतक संख्या 16,411 हो गयी है.

बंगाल में कोरोना के 19,286 नए मामले सामने आए, 16 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19,286 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आए मामलों से 5,001 कम थे. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,74,332 हो गए हैं. रविवार को पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 24,287 मामले सामने आए थे.
कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 146 और मामले मिले, कुल मामले 476 पर पहुंचे
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने सोमवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के 146 और मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन के कुल मामले 476 हो गए हैं. सुधाकर ने ट्विटर पर बताया कि बेंगलुरु में ओमिक्रॉन के 146 और मामलों की पुष्टि हुई है. देश में ओमिक्रॉन के पहले दो मामले कर्नाटक में ही दो दिसंबर को मिले थे.
दिल्ली में टेस्‍ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित, पिछले 24 घंटों में 19166 नए मामले
देश की राजधानी दिल्‍ली में रविवार की तुलना में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में कुछ कमी आई है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 19,166 नए कोरोना मामले सामने आए हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट 25%है. दिल्ली में टेस्ट करवाने वाला हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित है. 5 मई के बाद यह सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है.  पिछले 24 घंटों में 17 मरीजों की मौत हुई, रविवार को भी दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के कारण 17 मरीजों की मौत हुई थी.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच रात्रि कर्फ्यू की हुई वापसी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश सरकार ने गत कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सोमवार को रात में 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया. उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है और गत पांच दिनों में करीब चार हजार नए मामले आए हैं.
पुणे में पिछले एक सप्ताह में 232 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे में कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि के बीच इस साल तीन जनवरी से यहां 232 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल केवल दो पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं जबकि बाकी अपने घरों में पृथक-वास में हैं. उन्होंने कहा, ''232 संक्रमितों में 30 से अधिक पुलिस अधिकारी हैं तथा बाकी अन्य कर्मी हैं.''
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी.

स्टालिन ने कोविड-19 के खिलाफ एहतियाती खुराक देने का अभियान किया शुरू
कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 साल से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक देने की शुरुआत की. (भाषा) 
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 37 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को 37 और मरीजों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 55,558 हो गई है. पिछले 24 घंटे में किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 282 पर स्थिर है. (भाषा) 
कोविड समाधान के बारे में हर व्यक्ति को याचिका दायर करने की इजाजत नहीं दे सकते : न्यायालय
उच्चतम न्यायालय ने कहा कि कोविड-19 का कुछ न कुछ समाधान है, यह सोचने वाले हर व्यक्ति को याचिका दायर करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. न्यायालय ने उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया जिसमें आरोप लगाया गया कि चीन जैविक हथियार के रूप में वायरस का जान-बूझकर प्रसार कर रहा है. (भाषा) 
मिजोरम में कोविड-19 के 518 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत
मिजोरम में कोविड-19 के 518 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,46,045 हो गई है. राज्य में तीन और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 561 हो गई. (भाषा) 
अब तक ओमिक्रॉन के सर्वाधिक मामले महाराष्‍ट्र में सामने आए
देश में ओमिक्रॉन के सर्वाधिक मामले महाराष्‍ट्र में सामने आ रहे हैं. अब तक महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 1,216 मामले आए हैं. इसके बाद राजस्थान में 529, दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, केरल में 333 और गुजरात में 236 मामले आए. 
दिल्‍ली की तीन जेलों में 46 कैदी और 43 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित
दिल्ली की तीन जेलों में 46 कैदी और 43 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने कहा कि सभी संक्रमित कैदी और कर्मी पृथक-वास में हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. (भाषा)
देश में 7 लाख के पार पहुंचे सक्रिय मामले
देश में सक्रिय मामले बढ़कर 7,23,619 हो गए हैं. साथ ही सक्रिय मामले बढ़कर कुल मामलों का 2.03 फीसद हो गए हैं. 
देश में अब तक ओमिक्रॉन के 4,033 मामले
देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 4,033 हो गए हैं. हालांकि इनमें से 1,552 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं एक दिन पहले देश में ओमिक्रॉन के 3,623 मामले थे. 
भारत में 12.5 फीसदी बढ़े COVID-19 केस, पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नए मामले
देश में कोरोना के मामलों में इजाफा लगातार जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,79,723 मामले सामने आए हैं. कल के मुकाबले देश में कोरोना के मामलों में 12.5 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है. 
दिल्ली में कोविड से 17 रोगियों की मौत, संक्रमण के 22,751 नए मामले सामने आए
दिल्ली में कोविड-19 से 17 और लोगों की मौत हो गई. वहीं संक्रमण के 22,751 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर 23.53 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,039 नए मामले, एक की मौत
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,039 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,01,326 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो जाने से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 10,537 हो गयी है.
कोविड-19: तेलंगाना में संक्रमण के 1,673 नए मामले, तमिलनाडु में 12 मरीजों की मौत
तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,673 नए मामले सामने आए और पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में रविवार को 12,895 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 28,00,286 हो गए. इसके साथ ही 12 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 36,855 पर पहुंच गई.
राजस्थान में कोविड-19 के 5660 नये मामले, 1 मरीज की मौत
राजस्थान में रविवार को कोविड-19 के 5660 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार शाम तक के 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के 5660 नये मामले सामने आये.
कोविड मामलों में वृद्धि के बीच, ओडिशा में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की बूस्टर खुराक देने का निर्णय
कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर से मुकाबले के लिए तैयारी के तहत ओडिशा सरकार ने रविवार को जिले के अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों, नर्सों तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर टीके की बूस्टर खुराक दी जाए.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2,502 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,502 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 10,23,313 हो गए. वहीं, राज्य में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 13,615 हो गई है. जानकारी के मुताबिक, राज्य में अभी 15,464 मरीज उपचाराधीन हैं.
नगालैंड में कोविड-19 के छह नये मामले आए
नगालैंड में रविवार को कोविड-19 के छह नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,270 हो गयी. राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के नौ नये मामले सामने आये थे. स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, रविवार राज्य में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 703 रही.
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 498 नये मामले सामने आये, 1 मरीज की मौत
शिमला से प्राप्त समाचार के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 498 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2,32,085 तक चला गया. राज्य में एक और मरीज की जान चले जाने से मृतकों की संख्या 3,865 हो गयी है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com