Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया था. अभी तक 10.68 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 23.40 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पहले के मुकाबले इसकी रफ्तार जरूर कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,08,58,371 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 11,067 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 13,087 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 94 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,05,6,1608 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,55,252 लोगों की जान गई है. COVID-19 के मौजूदा मामलों की संख्या 1.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,41,511 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 97.27 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 1.30 फीसदी है. डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है.
Here are Updates on "Coronavirus Cases Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में बुधवार को कोविड-19 के 72 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 54,068 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी बताया कि संक्रमण की वजह से दो और मरीजों की मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 776 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के 5980 नए मामले आए जिसके बाद कुल मामले 9.83 लाख तक पहुंच गए. वहीं राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 64,390 हो गई है जो देश में सबसे ज्यादा है. देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,41,511 हैं, जिनमें से महाराष्ट्र में 35,917 मरीज हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 टीकाकरण के चौथे सप्ताह में दिल्ली में 14,700 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया जो इस अभियान की शुरूआत के बाद से यहां एक दिन में सबसे अधिक लोगों का टीकाकरण है. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि 11 फरवरी से टीकाकरण केंद्रों की संख्या 183 से बढ़ाकर 265 की जाएगी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 255 नए मामले सामने आए, जिससे कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,64,165 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि दिन में कोविड-19 से कोई भी नई मौत नहीं हुई. इससे पहले, 31 जनवरी को राज्य ने नौ महीनों में पहली बार कोई मौत नहीं हुई थी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, असम में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट के मद्देनजर राज्य सरकार ने हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों और अन्य स्थानों पर कोविड-19 की अनिवार्य जांच को एक मार्च से बंद करने का फैसला किया है. राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को इस बारे में बताया.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 127 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही यहां मृतकों की कुल संख्या 10,884 हो गई. एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से कोई मृत्यु नहीं हुई थी.