पूरा देश कोरोनावायरस के संकट के साथ जंग लड़ रहा है, सभी राज्यों की स्वास्थ्य व्यवस्था का पूरा ध्यान कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने पर है. इन्हीं सब के बीच देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सभी राज्यों से अपील की है कि वह अपने राज्यों में ब्लड का पर्याप्त स्टॉक रखें. स्वास्थ्य मंत्रालय ने किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के मद्देनजर सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी और ब्लड के स्टॉक को बनाए रखने की अपील की. हर्षवर्धन ने राज्यों को लिखी चिठ्ठी में कहा है कि इमरजेंसी वाले मरीजों के लिए ब्लड बैंक में ब्लड का होना जरूरी है, उन्होंने कहा कि यह संकट का समय है और आम नागरिकों के लिए घर से बाहर निकलने पर पाबंदिया हैं, ऐसे में ब्लड कैंप लगाना मुश्किल है.
उन्होंने राज्यों को सुझाव दिए कि ब्लड डोनेशन के लिए वह अपने राज्य में लोकल मीडिया का सहारा लें और इसके लिए अपील करें. उन्होंने सुझाव दिया कि लोगों को बताएं कि वह ई-रक्तकोष की मदद से भी रक्तदान कर सकते हैं. या फिर ब्लड डोनेट करने का इच्छुक अपना रजिस्ट्रेशन भी करवा सकता है.
केंद्र सरकार के सुझाव में कहा गया कि स्वेच्छा से ब्लड डोनेट करने वालों के लिए खास कर्फ्यू पास मुहैया कराया जाए. जिससे की उसे आने और जाने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेट करने वालों को राज्य सरकार की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जा सकता है. साथ ही उन्होंने राज्यों को खास हिदायत दी कि वह इस पूरे मामले में खास तरह की सावधानी बरतें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं