विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2020

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 78 और पश्चिम बंगाल में 61 लोगों की मौत

Punjab Coronavirus Cases: पंजाब में कोरोना के 2717 नए मामले आए सामने, पश्चिम बंगाल में 3,237 नए लोग संक्रमण की चपेट में आए

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 78 और पश्चिम बंगाल में 61 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
चंडीगढ़/कोलकाता:

Punjab Coronavirus Update: पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को रिकॉर्ड 2,717 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 78 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87,184 हो गई है. उधर पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से बुधवार को 61 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,123 हो गई.

पंजाब में सरकारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 2,592 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले राज्य में 13 सितंबर को सबसे ज्यादा 2,628 नए मामले सामने आए थे. बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 21,022 मरीजों का इलाज चल रहा है. संक्रमण मुक्त होने के बाद 2,756 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है, जिसके बाद अब तक इस संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 63,570 हो गई है.

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से बुधवार को 61 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,123 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि 3,237 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,12,383 हो गई. पिछले 24 घंटे में 2,971 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं जिसके बाद राज्य में लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने की दर 86.69 फीसदी हो गई. राज्य में अब 24,147 मरीजों का इलाज चल रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com