विज्ञापन
This Article is From May 03, 2020

Coronavirus: 'कोरोना वॉरियर्स डे ' पर आज भारतीय सेना कुछ इस तरह करेगी महामारी से लड़ रहे योद्धाओं को सलाम

देश में सबसे बड़े दुश्मन कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ रहे कोरोना योद्धाओं (Corona Warriors) को आज (रविवार) भारतीय सेनाएं खास अंदाज में शुक्रिया अदा करेंगी.

Coronavirus: 'कोरोना वॉरियर्स डे ' पर आज भारतीय सेना कुछ इस तरह करेगी महामारी से लड़ रहे योद्धाओं को सलाम
आज 'कोरोना वॉरियर्स डे ' मनाया जा रहा है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में सबसे बड़े दुश्मन कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ रहे कोरोना योद्धाओं (Corona Warriors) को आज (रविवार) भारतीय सेनाएं खास अंदाज में शुक्रिया अदा करेंगी. इन योद्धाओं में शामिल हैं डॉक्टर, नर्स, पुलिस, डिलीवरी कर्मी, स्वच्छता कर्मी, बैंक कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी और मीडिया कर्मी. यह दिन बड़ा अद्भुत दिन है, जब सेना कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाएगी.  यह वो लोग हैं, जो अपनी जान पर खेलकर कोरोना पीड़ितों की सेवा में लगे हुए हैं. सेना ने आज के दिन को 'कोरोना वॉरियर्स डे' का नाम दिया है.

कार्यक्रम की शुरुआत होगी दिल्ली पुलिस मेमोरियल पर, जहां पर तीनों सेनाओं की ओर से श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस दौरान वायुसेना की ओर से श्रीनगर से त्रिवेंद्रम और डिब्रूगढ़ से गुजरात के कच्छ के बीच फ्लाईपास्ट किया जाएगा. कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे अस्पतालों पर फूल बरसाए जाएंगे. इनमें दिल्ली के AIIMS,सेना के रिसर्च और रेफरल हॉस्पिटल, दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, जीटीबी हॉस्पिटल, लोकनायक हॉस्पिटल, राममनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग हॉस्पिटल, श्री गंगाराम हॉस्पिटल, अम्बेडकर हॉस्पिटल, मैक्स साकेत और अपोलो इंद्रप्रस्थ हॉस्पिटल आदि शामिल हैं. इसमें वायुसेना के करीब 35 एयरक्राफ्ट, जिसमें फाइटर, ट्रांसपोर्ट और हेलीकॉप्टर शामिल है.

दिल्ली में यह फ्लाईपास्ट सुबह दस से साढ़े दस के बीच होगा. वायुसेना के एरियल सैल्यूट में सुखोई-30, मिग 29 और जगुआर राजपथ पर उड़ान भरेंगे. इसके बाद यह दिल्ली के चारों ओर चक्कर लगाएंगे, जिससे आम लोग इनको अपनी छतों से देख पाएंगे. साथ ही ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट C-130 J भी इस फ्लाईपास्ट का हिस्सा होंगे. इस फ्लाईपास्ट में वह एयरक्राफ्ट भी शामिल होंगे, जो इस महामारी के दौरान देशभर में चिकित्सा सामग्री पहुंचाने के काम में जुटे रहे.

इतना ही नहीं, अस्पतालों के बाहर कोरोना योद्धाओं के सम्मान में थल सेना के जवान माउंटेन बैंड प्रस्तुति देंगे. दिल्ली में सुबह दस बजे AIIMS, सेना का बेस हॉस्पिटल, गंगाराम हॉस्पिटल और सेना के रिसर्च एंड रेफेरल हॉस्पिटल के बाहर यह प्रस्तुतियां दी जाएंगी.

साथ ही नौसेना और कोस्टगार्ड के युद्धपोत भी देश की समुद्री तट पर अपने जहाज को जगमग कर रोशन करेंगे. पूरी समुद्री सीमा प्रकाशमय हो जाएगी. सायरन बजाकर भी कोरोना वॉरियर्स को सम्मान दिया जाएगा. नौसेना के युद्धपोत मुंबई, पोरबंदर, करवार, विशाखापट्टनम, चेन्नई, कोच्चि और पोर्ट ब्लेयर में रोशनी करेंगे. साथ ही नौसेना के विमान मुंबई, गोवा, कोच्चि और विशाखापटनम में कोरोना का इलाज करने वाले अस्पतालों में हेलीकॉप्टरों से फूलों की बरसात करेंगे.

एक संदेश साफ है कि कोरोना से लड़ाई में वॉरियर्स अकेले नहीं हैं, पूरा देश उनके साथ खड़ा है और उनकी जांबाजी को सेना सलाम कर रही है.

VIDEO: कोरोना से पूरी मुस्तैदी से जंग लड़ रहे हैं देश के सफाईकर्मी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com