विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2021

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62, 714 नए मामले सामने आए, 312 की हुई मौत

India Covid-19 Cases : जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, पंजाब और गुजरात शामिल हैं.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62, 714 नए मामले सामने आए, 312 की हुई मौत
Covid-19 Cases in India : भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.
नई दिल्ली:

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 62714 नए मामले सामने आए हैं, साथ ही पिछले 24 घंटे में 312 लोगों की मौत इसकी वजह से हुई है. अब तक मृतकों की संख्या 1,61,552 पहुंच गई है. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 486310 हो गई है, जो कि शनिवार को  4,52,647 थी. जबकि 1,13,23,762 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. नए मामले आने के बाद अब तक भारत में कुल मामलों की संख्या 1,19,71,624 पहुंच गई है.

जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, पंजाब और गुजरात शामिल हैं.  महाराष्ट्र में 35726, कर्नाटक में 2886, छत्तीसगढ़ में 3162, पंजाब में 2805 और गुजरात में 2276 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घन्टे में महाराष्ट्र में 166, पंजाब में 45, केरल में 14, छत्तीसगढ़ में 13 और दिल्ली में 10 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. 

वहीं, 24 घन्टे में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 6 करोड़ पार कर गया है. पिछले 24 घन्टे में 2154170 डोज वैक्सीन दी गयी हैं.

तेजी से बढ़ता कोरोना : कई राज्यों में घुसने के लिए नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट जरूरी, तो कइयों में लगी दूसरी पाबंदियां

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के मामलों में लगातार 18वें दिन वृद्धि हुई है पिछले 24 घंटों में संक्रमण के जो नए मामले आए वो 16 अक्टूबर 2020 के बाद से सर्वाधिक हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में जितने लोगों की मौत इससे हुई है, वह तीन महीने में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की यह सबसे अधिक संख्या है.  इससे पहले 25 दिसंबर 2020 को एक दिन में 336 लोगों की मौत हुई थी.वहीं, 16 अक्टूबर को 24 घंटे में संक्रमण के 63,371 नए मामले सामने आए थे.

दिल्ली सरकार ने शादियों में लगाई पाबंदियां, अब 100 लोग हो सकेंगे शामिल, देखें नई गाइडलाइंस

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे. वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे. (इनपुट भाषा से भी)

Video : कोरोना केस बढ़ने पर AIIMS निदेशक ने जताई चिंता, NDTV से बोले- इन वजहों से बढ़ रहे मामले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: