ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया. फिलहाल राहत और बचाव का काम चल रहा है.
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की 15 बोगियां पटरी से उतर गई. इनमें से 4 बोगियां रेल की सीमा से ही बाहर चली गईं. ये ट्रेन हावड़ा से चेन्नई जा रही थी. इस हादसे में 233 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं करीब 900 यात्री घायल हुए हैं. फिलहाल राहत और बचाव का काम चल रहा है.
एसआरसी ओडिशा और डीजी फायर सर्विसेज को व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए पहले ही मौके पर भेज दिया गया है. बालासोर और उसके आसपास के मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. एससीबीएमसी को भी अलर्ट कर दिया गया है.
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के हेल्पलाइन नंबर:-
ओडिशा सरकार: 06782-262286
हावड़ा: 033-26382217
खड़गपुर: 897207395, 9332392339
बालासोर: 8249591559, 7978418322
शालीमार: 9903370746
भद्रक: 8455889900
जाजपुर केनोझर रोड: 8455889906
कटक: 8455889917
भुवनेश्वर: 8455889922
खुर्दा रोड: 6370108046
ब्रह्मपुर: 89173887241
बालूगांव: 9937732169
पलासा: 8978881006
हावड़ा: 033-26382217
खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
बालासोर: 8249591559, 7978418322
शालीमार: 9903370746
साउथ सेंट्रल रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
1. एससीआर मुख्यालय, रेल निलयम, सिकंदराबाद:
040 - 27788516
2. विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन
0866 - 2576924
3. राजमुंदरी रेलवे स्टेशन:
0883 - 2420541
4. रेनिगुंटा रेलवे स्टेशन:
9949198414.
5. तिरुपति रेलवे स्टेशन:
7815915571
ये भी पढ़ें:-
PM नरेंद्र मोदी ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री से बात की, Tweet कर घटना पर दुख जताया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं