विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2015

गोमांस परोसे जाने की कॉल मिलने पर तुरंत केरल भवन पहुंची दिल्ली पुलिस

गोमांस परोसे जाने की कॉल मिलने पर तुरंत केरल भवन पहुंची दिल्ली पुलिस
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर के निकट केरल भवन में गोमांस परोसे जाने को लेकर शिकायत करते हुए एक पीसीआर कॉल आने के बाद पुलिस सोमवार को तुरंत हरकत में आ गई। उसने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए वहां एक दल को भेजा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कॉल पुलिस नियंत्रण कक्ष के पास दोपहर करीब 4.15 बजे पर आया और कॉलर ने दक्षिणपंथी समूह से जुड़े होने का दावा किया।

पुलिसकर्मियों ने कोई जोखिम नहीं लिया और संसद मार्ग थाने को तुरंत सूचना दी गई। किसी भी संभावित हिंसा को रोकने के लिए वहां से एक टीम को केरल भवन भेजा गया।

टीम वहां कई घंटे तक तैनात रही और वहां तैनात अधिकारियों से उनकी बातचीत हुई। उन्होंने उन्हें पीसीआर कॉल के बारे में भी बताया और बाद में हालात नियंत्रण में होने का आश्वासन मिलने पर लौट आए।

डीसीपी (नई दिल्ली) जतिन नरवाल ने कहा, 'हम जरूरी चौकन्नेपन से मामले से निपटे और अपना पोजिशन लिया। इसका उद्देश्य यह था कि कानून व्यवस्था बाधित न हो।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, जंतर-मंतर, केरल भवन, गोमांस, पुलिस, Cops, Police, Kerala House, Beef On Menu, Jantar Mantar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com