विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2020

BSNL को लेकर बीजेपी सांसद के विवादित बोल, कहा-'गद्दारों से भरी पड़ी है' 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह याद करते हुए कि उन्होंने उत्तर कन्नड़ जिले के करवर में हाल ही में बैठक के दौरान बीएसएनएल के अधिकारियों को डांटा था.

BSNL को लेकर बीजेपी सांसद के विवादित बोल, कहा-'गद्दारों से भरी पड़ी है' 
अनंतकुमार हेगड़े कर्नाटक की उत्तर कन्नड़ से 6 बार से लोकसभा सदस्य हैं.
बेंगलुरु:

भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े (Anantkumar hegde) ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के अधिकारियों को ‘गद्दार' बताया, जो ‘‘काम करने के लिए तैयार नहीं'' हैं. उन्होंने कर्नाटक के क्षेत्रों में सरकारी स्वामित्व वाले दूरसंचार ऑपरेटर के ‘खराब' नेटवर्क की आलोचना की. हेगड़े ने सोमवार को उत्तर कन्नड़ जिले के कुमता में एक जनसभा में यह बयान दिया. वायरल हुए एक वीडियो में हेगड़े ने दावा किया कि बीएसएनएल में बहुत अधिक ‘‘आलस्य'' है और 85,000 कर्मचारियों को हटाने का फैसला किया गया क्योंकि विनिवेश ही इसे ठीक करने का एकमात्र तरीका है. विवादित बयान देने के लिए जाने जाने वाले सांसद ने कहा, ‘‘यह (बीएसएनएल) एक ऐसी व्यवस्था है, जो गद्दारों से भरी है ... लोग जानते हैं कि बीएसएनएल नेटवर्क कैसा है. यह उत्तर कन्नड़ में अभी भी बेहतर है लेकिन बेंगलुरु में आपको नेटवर्क बिल्कुल नहीं मिलेगा. पूरा बीएसएनएल देश के लिए कलंक है.''

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह याद करते हुए कि उन्होंने उत्तर कन्नड़ जिले के करवर में हाल ही में बैठक के दौरान बीएसएनएल के अधिकारियों को डांटा था. उन्होंने कहा कि उन्होंने उनसे (अधिकारियों) कहा था, ‘‘आप सिर्फ सरकारी अधिकारी ही नहीं, राष्ट्र विरोधी भी हैं.''

अनंत हेगड़े के दावे पर कांग्रेस ने PM मोदी से जवाब मांगा, कहा- क्या संघीय ढांचे को पांव तले रौंद दिया गया?

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘सरकार ने आपको धनराशि दी है. लोगों की जरूरत है. बुनियादी ढांचा तैयार है लेकिन वे काम करने के लिए तैयार नहीं हैं. किसी भी चीज की कमी नहीं है. प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया की बात करते हैं, हम बुनियादी ढांचा, प्रौद्योगिकी और धन उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं, लेकिन वे काम करने के लिए तैयार नहीं हैं. वहां बहुत आलस्य है.'' उन्हें वीडियो में कहते हुए सुना जा रहा है, ‘‘पूरे देश में में 85,000 कर्मचारियों को हटाने का फैसला किया गया है. कुछ और हटाने की आवश्यकता हो सकती है. जो भी जरूरत होगी, हम करेंगे. हम बीएसएनएल को सही करने के लिए बड़ी सर्जरी करेंगे और= उसका निजीकरण करेंगे. दूसरा कोई विकल्प नहीं है.''

उत्तर कन्नड़ से छह बार से लोकसभा सदस्य हेगड़े ने इस साल फरवरी में महात्मा गांधी के नेतृत्व वाले स्वतंत्रता संग्राम को लेकर एक विवादित बयान दिया था. कांग्रेस ने बयान की निंदा की थी और भाजपा ने उनसे माफी मांगने के लिए कहा था.

महात्‍मा गांधी का स्‍वतंत्रता संघर्ष था नाटक, हमें सत्याग्रह से नहीं मिली आजादी: अनंत हेगड़े

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com