विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2015

ओडिशा में स्वयंभू 'साधु' सारथी बाबा गिरफ्तार

ओडिशा में स्वयंभू 'साधु' सारथी बाबा गिरफ्तार
स्वयंभू 'साधु' सारथी बाबा की फाइल फोटो
भुवनेश्वर: ओडिशा पुलिस ने धोखाधड़ी और दूसरे आरोपों को लेकर विवादित स्वयंभू 'साधु' सारथी बाबा को गिरफ्तार कर लिया। राज्य पुलिस ने सारथी बाबा के कथित कारनामों को लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद यह कार्रवाई की।

शुक्रवार के बाद से केंद्रपाड़ा जिले के बारीमुला में सारथी बाबा के आश्रम में और फिर कटक के क्राइम ब्रांच हेडक्वार्टर में उससे 10 घंटे से ज्यादा समय पूछताछ की गई, जिसके बाद यह गिरफ्तारी की गई।

पुलिस अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) बीके शर्मा ने कहा कि उसे शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर 420 (धोखाधड़ी), 120- बी (आपराधिक साजिश) और 341 समेत आईपीसी की कई धाराओं और साथ ही शस्त्र अधिनियम और एससी-एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

एक टीवी चैनल ने स्वयंभू 'साधु' पर हैदराबाद के एक होटल में एक महिला के साथ दो दिन बिताने का आरोप लगाते हुए उसकी कुछ तस्वीर दिखाईं थीं। महिला कथित तौर पर उसकी पत्नी बनकर उसके साथ रही थी। हालांकि सारथी ने आरोप से इनकार करते हुए टीवी चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी।

क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को आश्रम में सारथी से पूछताछ की और परिसर में गहन तलाशी ली थी। पुलिस ने कहा कि वहां से कुछ दस्तावेज, नकदी, चांदी, सोना और दूसरी चीजें बरामद हुईं। उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कुछ बैंक खाते, तस्वीरें और सीसीटीवी फुटेज भी हासिल किए जिनकी जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओडिशा, सारथी बाबा, स्वयंभू 'साधु सारथी बाबा, केंद्रपाड़ा, ओडिशा पुलिस, Sarathi Baba, Odisha Godman, Odisha Police, Odisha Godman Arrested, Kendrapara
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com