नई दिल्ली:
कांग्रेस ने हाईकोर्ट के फैसले को गुजरात की जनता की जीत बताते हुए कहा कि मोदी सरकार को राज्यपाल से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि इस फैसले से बीजेपी की दोहरी नीति उजागर हो गई है। एक ओर बीजेपी केन्द्र में मजबूत लोकपाल की बात करती है और दूसरी ओर गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति का विरोध करती है।
वहीं मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि जनता के बीच गुजरात सरकार का सच सामने आ गया है जबकि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने हाईकोर्ट के इस फैसले के बहाने टीम अन्ना बाबा रामदेव और श्री-श्री रविशंकर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे इन तीनों को बीजेपी शासित राज्यों में भ्रष्टाचार नहीं दिखता।
वहीं मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि जनता के बीच गुजरात सरकार का सच सामने आ गया है जबकि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने हाईकोर्ट के इस फैसले के बहाने टीम अन्ना बाबा रामदेव और श्री-श्री रविशंकर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे इन तीनों को बीजेपी शासित राज्यों में भ्रष्टाचार नहीं दिखता।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Congress Welcomes Gujarat HC Order, Gujarat Lokayukta, कांग्रेस ने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया, गुजरात का लोकायुक्त