हैदराबाद:
तेलंगाना राष्ट्र समिति के उम्मीदवार पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी ने आंध्रप्रदेश के निजामाबाद जिले में बांसवाड़ा विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में निकटतम प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस के श्रीनिवास गौड़ को 49,889 मतों से पराजित किया। इस वर्ष मार्च में पोचाराम के इस्तीफे के बाद उपचुनाव हुआ था। पोचाराम ने पृथक राज्य की मांग के समर्थन में तेदेपा के सदस्य के रूप में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और टीआरएस में शामिल हो गए थे। 13 अक्तूबर को हुए उपचुनाव में तेदेपा और भाजपा ने अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था। चुनाव में पड़े 1,22,872 मतों में पोचाराम को 83,245 मत प्राप्त हुए जबकि गौड़ को 33,536 मत प्राप्त हुए। पोचाराम की जीत के साथ 294 सदस्यीय राज्य विधानसभा में टीआरएस के सदस्यों की संख्या 12 हो गई है । हालांकि हाल ही में उसके 11 सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष नादेंडला मनोहर को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं