विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2015

नौका मामले पर बीजेपी ने कहा, पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेंस

नौका मामले पर बीजेपी ने कहा, पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेंस
संदिग्ध पाकिस्तानी नौका की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी नौका मुद्दे पर कोई 'सुबूत नहीं होने' की बात कहने और सरकार से इस बारे में सफाई मांगे जाने के कांग्रेस के रुख की कड़ी आलोचना करते हुए बीजेपी ने आज आरोप लगाया कि मुख्य विपक्षी दल राजनीति के 'नए न्यूनतम स्तर' पर गिर कर जाने अनजाने में पाकिस्तान की मदद कर रहा है।

कांग्रेस पर 'आतंकवाद पर राजनीति करने' का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने कहा, 'क्या यह कोई तरीका है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर संदेह जताया जाए? क्या घटना का विस्तृत ब्योरा मांगने के लिए कोई और परिपक्व तरीका नहीं हो सकता था? उन्हें क्या भारतीय खुफिया एजेंसियों, भारतीय तट रक्षकों और भारत सरकार पर भरोसा नहीं है?'

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'भारतीय राजनीति एक नई गिरावट को छूने लगी है और इसके लिए और कोई नहीं बल्कि कांग्रेस जिम्मेदार है। जहां तक राजनीति का सवाल है कांग्रेस सबसे निम्न स्तर पर आ गई है।'

इस संदर्भ में उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार के उस बयान का हवाला दिया, जिसमें सरकार से कहा गया है कि पाकिस्तानी नौका मामले में 'सचाई बताइए, बताइए कि इस घटना के पीछे कौन आतंकी संगठन है। कोई सुबूत नहीं हैं.. फिर आप यह दावा कैसे कर सकते हैं कि आतंकी हमले को नाकाम कर दिया गया?' (कांग्रेस बोली, तस्करी की थी बोट)

कुमार के इस बयान की निंदा करते हुए पात्रा ने कहा, 'मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के प्रवक्ता और पाकिस्तान के प्रवक्ता की वाणी में कोई फरक नहीं रह गया है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com