विज्ञापन

Explainer : राज्यसभा में कांग्रेस ने बचाई नेता विपक्ष की कुर्सी, NDA पहुंचेगा बहुमत के करीब

राज्यसभा को जल्दी ही सदन का नया नेता मिल सकता है. सदन के नेता पीयूष गोयल ने लोकसभा सांसद बनते हुए राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. राज्यसभा के 10 सांसद अब लोकसभा सदस्य बन गए हैं.

Explainer : राज्यसभा में कांग्रेस ने बचाई नेता विपक्ष की कुर्सी, NDA पहुंचेगा बहुमत के करीब
राज्यसभा के 10 सांसद अब लोकसभा सदस्य बन गए हैं और इस वजह से ये सीटें खाली हो गई हैं.
नई दिल्ली:

राज्यसभा में कांग्रेस की नेता विपक्ष की कुर्सी बच गई है और एनडीए यहां बहुमत के करीब पहुंचने को है. दरअसल, दो राज्यसभा सांसदों के लोकभसभा का सांसद बनने के बाद कांग्रेस की संख्या घटकर 26 हो गई है. नेता विपक्ष बनने के लिए कम से कम 25 सांसदों की जरूरत होती है. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राज्यसभा में नेता विपक्ष हैं. 

राज्यसभा से खाली हुईं 10 सीटें

राज्यसभा को जल्दी ही सदन का नया नेता मिल सकता है. सदन के नेता पीयूष गोयल ने लोकसभा सांसद बनते हुए राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. राज्यसभा के 10 सांसद अब लोकसभा सदस्य बन गए हैं. राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले सदस्यों में पीयूष गोयल के अलावा बिप्लब कुमार देब, केसी वेणुगोपाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मीसा भारती, सर्बानंद सोनोवाल, कामाख्या प्रसाद तासा, विवेक ठाकुर, दीपेंद्र सिंह हुडा, उदयनराजे भोसले शामिल हैं इसमें बीजेपी के 7, कांग्रेस के दो और आरजेडी का एक सांसद शामिल है. इसके बाद अब इन सभी 10 सीटों पर उपचुनाव होगा. 

राज्यसभा में बहुमत के करीब पहुंच सकता है एनडीए

ये सभी सीटें असम, बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा से हैं. इन सभी राज्यों में एनडीए की सरकार है. ऐसे में स्पष्ट है कि ये सभी सीटें एनडीए की झोली में आएंगी. राज्यसभा में बीजेपी की अभी 90 और एनडीए की 110 सीटें हैं. उपचुनावों के बाद एनडीए 120 पर पहुंच सकता है, जो बहुमत के आंकडे के नजदीक है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आंसू, गम, गुस्‍सा : करवा चौथ पर अधूरी वीडियो कॉल... गांदरबल में आतंक के दर्द की 4 कहानियां
Explainer : राज्यसभा में कांग्रेस ने बचाई नेता विपक्ष की कुर्सी, NDA पहुंचेगा बहुमत के करीब
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Next Article
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com