विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2019

फरीदाबाद में कांग्रेस नेता विकास चौधरी की गोली मारकर हत्या

हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की गुरुवार सुबह फरीदाबाद में अनजान लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

फरीदाबाद में कांग्रेस नेता विकास चौधरी की गोली मारकर हत्या
विकास चौधरी (Vikas Chaudhary) को गुरुवार सुबह कई गोलियां मारी गईं...

हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की गुरुवार सुबह फरीदाबाद में अनजान लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

विकास चौधरी को उस समय 10 से ज़्यादा गोलियां मारी गईं, जब वह जिम से कसरत कर बाहर निकल रहे थे. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

विकास चौधरी हाल ही में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.

हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर ने पार्टी नेता विकास चौधरी की फरीदाबाद में हत्या कर दिए जाने पर राज्य में सत्तासीन BJP की मनोहरलाल खट्टर सरकार पर बरसते हुए कहा, "यह 'जंगल राज' है... कानून का कोई डर नहीं रहा है... इसी तरह की वारदात कल भी हुई थी, जब छेड़खानी का विरोध करने पर एक महिला को चाकू घोंप दिया गया था... जांच होनी चाहिए..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: