केरल कांग्रेस अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि एलडीएफ सरकार भ्रष्ट तौरतरीकों के लिए जानी जाती है. यह समझ से परे है कि कैसे एक मौजूदा मुख्यमंत्री को इस चुनाव में इतना बड़ा जनादेश मिला. इस बारे में सावधानीपूर्वक चिंतन की जरूरत है. पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी और विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला भी यह समझ नहीं पा रहे हैं कि कैसे यूडीएफ इतना पीछे रह गई. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी केरल के सीएम पिनाराई विजयन को दोबारा जीत पर बधाई दी है.
केजरीवाल ने कहा, जनकल्याणकारी नीतियों के कारण केरल की जनता ने दोबारा आप पर भरोसा जताया है. अभिनेता प्रकाश राज ने विजयन को बधाई देते हुए लिखा है कि सांप्रदायिक घृणा के ऊपर सुशासन को जीत मिली है. केरल ने आपको पसंद किया है, क्योंकि आप जो कहते हैं, वहीं करते हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन को बधाई दी है. केरल में एलडीएफ 140 में से 100 सीटें जीतने की ओर है.
We have closed the account that BJP opened in the Kerala assembly in 2016 election. Kerala has become the only assembly in India that has no representative from BJP. Kerala will remain the citadel of secularism in the country. #LDFVictory
— Thomas Isaac (@drthomasisaac) May 2, 2021
केरल के वित्त मंत्री और वरिष्ठ सीपीएम नेता थॉमस इसाक ने कहा कि यह एलडीएफ की दमदार जीत है. सीएम विजयन ने भविष्यवाणी की थी कि एलडीएफ आसानी से 100 का आंकड़ा पार करेगा और बीजेपी एकमात्र सीट भी गंवा देगी.
केरल में लेफ्ट की जीत पर सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने जनता का आभार जताया है.
Congratulations to @NCPspeaks candidate Shri Thomas K Thomas on winning the Kerala assembly elections from the Kuttanad constituency. Best wishes to him for a successful tenure!
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) May 2, 2021
येचुरी ने कहा कि सीपीएम जनता के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों से निपटना जारी रखेगी.हम आशा करते हैं कि केरल के लोग हमेशा की तरह आगे भी मजबूती के साथ खड़े रहेंगे. माकपा नेता ने कहा कि पूरे देशों के लोगों को मिलकर इस महामारी के खिलाफ लड़ना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं