कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश कांग्रेस समितियों (PCC) के चुनाव के लिए युवाओं के लिए रास्ता बनाने की जरूरत है. पुणे में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक छोटी सभा को संबोधित करते हुए, चिदंबरम ने पार्टी में युवाओं के लिए संगठन की जमीनी जड़ को मजबूत करने के लिए रास्ता बनाने की बात की.
उन्होंने कहा, "महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय जैसे दिग्गज वहां बैठे थे, जब जवाहरलाल नेहरू 40 वर्ष के थे, उन्होंने लाहौर में झंडा फहराया और "पूर्ण स्वराज" का प्रस्ताव रखा.
उन्होंने कहा, "अगर 1929-30 में जवाहरलाल नेहरू AICC के अध्यक्ष बन सकते हैं, तो 40 साल का व्यक्ति जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष क्यों नहीं बन सकता, वह ब्लॉक अध्यक्ष क्यों नहीं बन सकता?"
"वित्त मंत्रालय ने PM को शर्मिन्दा किया..." : GST बकाया को लेकर चिदम्बरम ने कसा तंज
उन्होंने कहा, "पार्टी आत्मनिरीक्षण से गुजर रही है और इससे समाधान की उम्मीद कर रही है. पार्टी को युवाओं के लिए रास्ता बनाना चाहिए. 50 प्रतिशत आबादी 25 वर्ष से कम उम्र की है. इससे पहले, हमारे पास कांग्रेस नेताओं के बारे में पढ़ने के लिए पाठ्य पुस्तक में अध्याय थे जैसे कि जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी लेकिन सरकार उन सभी को किताबों से हटा रही है, अब उन्हें उनके बारे में कैसे पता चलेगा?"
पेट्रोल डीजल पर भारी-भरकम टैक्स देकर बदले में एक औसत परिवार को क्या मिला? : पी चिदंबरम
उन्होंने आगे कहा कि पार्टी को अपने पुनरुद्धार के लिए आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है. चिदंबरम ने कहा, "हमें अपने आप से पूर्ण ईमानदार होना चाहिए, पूरी ईमानदारी महत्वपूर्ण है, हमने दोनों समितियों पर ध्यान नहीं दिया है, ग्राम समिति और ब्लॉक समिति. मजबूत ब्लॉक समिति के बिना हम एक मंजिल नहीं बना सकते हैं, एआईसीसी पीसीसी और बीसीसी ये सभी दूसरी और तीसरी मंजिल हैं. हमें संगठन को मजबूत करने के लिए एक मजबूत ग्राउंड फ्लोर की जरूरत है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं