मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का तंज- 'कांग्रेस इन दिनों Twitter पार्टी बन गई है'

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने तंज कसते हुए कांग्रेस पार्टी को ट्विटर पार्टी करार दिया और कहा कि इसके नेता ट्विटर-ट्विटर खेलते रहते हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का तंज- 'कांग्रेस इन दिनों Twitter पार्टी बन गई है'

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. (फाइल फोटो)

भोपाल:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने तंज कसते हुए कांग्रेस पार्टी को ट्विटर पार्टी करार दिया और कहा कि इसके नेता ट्विटर-ट्विटर खेलते रहते हैं. खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा सीट के कांग्रेस के विधायक नारायण पटेल विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देने के बाद गुरुवार को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए. प्रदेश भाजपा कार्यालय में पटेल का पार्टी में स्वागत करते हुए चौहान ने कहा, 'कांग्रेस इन दिनों ट्विटर पार्टी बन गई है. इसके नेता ट्विटर-ट्विटर खेलते रहते हैं.' पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए चौहान ने आरोप लगाया, 'राहुल भारत की बात नहीं, चीन की बात करते हैं. उनको सपने में भी मोदी जी दिखते हैं.'

अब BJP ने गिनवाईं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बीते 6 महीने की 'उपलब्धियां'

प्रदेश में पिछली कमलनाथ सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, 'सरकार में थे तो प्रदेश की दुर्गति कर दी. कांग्रेस में हताशा का माहौल है. यहां (मप्र) भी एक ही आदमी सब कुछ है, दिल्ली में एक ही परिवार. यहां पहले सीएम, फिर प्रदेश अध्यक्ष, सब एक ही आदमी है.' मुख्यमंत्री ने कहा, 'मांधाता में विकास का काम भाजपा ने किया. 15 माह में कोई काम नहीं हुआ.'

बीजेपी के लिए कांग्रेस ने "आज कौन ड्यूटी पर है" रोस्टर किया पोस्ट, ट्विटर यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस अवसर पर पटेल ने कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिये भाजपा में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा, 'क्योंकि मेरा मानना है कि केवल भाजपा ही मेरे क्षेत्र और प्रदेश का विकास करेगी.' इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और मुख्यमंत्री चौहान ने अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में औपचारिक तौर पर भगवा दुपट्टा पहनाकर पटेल का भाजपा में भाजपा में स्वागत किया.