विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2018

कांग्रेस ने दिया हिटलर का जवाब, सुरजेवाला ने PM मोदी को बताया 'आज का औरंगजेब'  

अरुण जेटली ने आपातकाल के मुद्दे पर निशाना साधते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तुलना जर्मन तानाशाह 'हिटलर' से की थी. 

कांग्रेस ने दिया हिटलर का जवाब, सुरजेवाला ने PM मोदी को बताया 'आज का औरंगजेब'  
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने किया पीएम मोदी पर पलटवार. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आपातकाल के 43 साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर हमला बोला. इसके बाद कांग्रेस की ओर से भी पलटवार किया गया. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी की तुलना 'औरंगजेब' से कर दी. बता दें कि इससे पहले अरुण जेटली ने आपातकाल के मुद्दे पर निशाना साधते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तुलना जर्मन तानाशाह 'हिटलर' से की थी
 
यह भी पढ़ें : इमरजेंसी की बरसी पर बरसे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस ने मुसलमानों-दलितों को डर दिखाकर किया राज

सुरजेवाला ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी का वही 'हश्र होगा जो दूसरे तानाशाहों का हुआ है.' सुरजेवाला ने कहा, 'दिल्ली सल्तनत के औरंगजेब से भी क्रूर शासक मोदी ने देश को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया है. औरंगजेब ने तो पिता को बंधक बनाया था. आज के औरंगजेब मोदी ने तो पूरे लोकतंत्र को ही बंधक बना लिया है.' उन्होंने कहा, 'जनसंघ और जनता पार्टी की विचारधारा राजा महाराजा, जमींदारों और मुट्ठी भर लोगों को फायदा पहुंचाने की थी और आज की मोदी सरकार की विचारधारा भी वही है.'

यह भी पढ़ें : 'आपातकाल' पर अरुण जेटली का फेसबुक पोस्ट, 'हिटलर' से की इंदिरा गांधी की तुलना

उन्होंने सवाल किया, 'क्या आपातकाल की दुहाई देकर अच्छे दिन आ जाएंगे? विरोधियों की आलोचना करने से दलितों पर अत्याचार बंद हो जाएंगे? क्या कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार से महिलाओं के खिलाफ अपराध बंद हो जाएंगे?' उन्होंने आगे पूछा, 'क्या 49 महीनों के औरंगजेब के शासन में सवाल पूछने पर देशद्रोही नहीं करार दिया जाता है? क्या दलितों की हत्या नहीं की जा रही है? क्या महिलाओं पर अत्याचार नहीं हो रहा है? क्या धर्म, जाति, खानपान और वेशभूषा के आधार पर लोगों को पीट पीटकर मार नहीं दिया जा रहा?'

यह भी पढ़ें : जेटली ने आपातकाल को लेकर लिखा फेसबुक पोस्ट, कांग्रेस पर किए कई हमले

सुरजेवाला ने कहा, 'सच्चाई यह है कि मोदी जी अपनी नाकामियां छिपाने के लिए इतिहास से प्रतिशोध ले रहे हैं. अब वह खुद इतिहास बनने वाले हैं.' उन्होंने कहा, 'देश में 49 महीने से अघोषित आपातकाल है. मोदी को आपातकाल की दुहाई देने के आधार पर वोट नहीं मिला था, बल्कि अच्छे दिन के वादे के आधार पर मिला था. इसलिए भटकाइये मत, अपने काम का हिसाब दीजिये.' 

VIDEO : आपातकाल पर जेटली का ब्लॉग: इंदिरा गांधी की 'हिटलर' से तुलना


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में 43 साल पहले आपातकाल लागू किए जाने को लेकर आज कांग्रेस और गांधी परिवार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि एक परिवार के टस्वार्थी निजी हितों के चलते भारत को जेल में तब्दील कर दिया गया था.' भाजपा की ओर से, आपातकाल की बरसी पर आयोजित बैठक में मोदी ने कहा सिर्फ आपातकाल लगाने जैसे पाप के लिए कांग्रेस की आलोचना करने की खातिर ही आज 'काला दिवस' नहीं मनाया जा रहा है बल्कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जागरूकता फैलाना भी है.

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com