विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2016

तमिलनाडु चुनाव : द्रमुक ने कांग्रेस को दीं 41 सीटें, आरके नगर से चुनाव लड़ेंगी जयललिता

तमिलनाडु चुनाव : द्रमुक ने कांग्रेस को दीं 41 सीटें, आरके नगर से चुनाव लड़ेंगी जयललिता
जयललिता (फाइल फोटो)
चेन्नई: द्रमुक ने 16 मई को होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए अपनी महत्वपूर्ण गठबंधन सहयोगी कांग्रेस को आज 41 सीटें देने का फैसला किया। सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच कई सप्ताह से गहन चर्चा चल रही थी। कौन-सा दल किन निर्वाचन क्षेत्रों में लड़ेगा, इस बारे में आज बाद में द्विपक्षीय चर्चा शुरू होगी।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने यहां द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि के साथ सीट बंटवारे से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद संवाददाताओं से कहा, हमने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत कांग्रेस को 41 सीटें दी जाएंगी। अपने सहकर्मी मुकुल वासनिक, तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ईवीकेएस इलानगोवन और द्रमुक कोषाध्यक्ष एमके स्टालिन के नेतृत्व में द्रमुक नेताओं के साथ संवाददाताओं को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए आजाद ने कहा कि वे विजयी होने के लिए काम करेंगे।

वहीं AIADMK ने 227 सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर लिए हैं। जयललिता चेन्नई के आरके नगर से चुनाव लड़ेंगी और सात सीटें सहयोगियों की दी गई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, विधानसभा चुनाव 2016, तमिलनाडुविधानसभाचुनाव2016, जयललिता, कांग्रेस, Tamilnadu, Assembly Polls 2016, TamilnaduAssemblypolls2016, Congress, Jayalalitha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com