नई दिल्ली / चेन्नई:
डीएमके सुप्रीमो करुणानिधि की बेटी और सांसद कनिमोई ने शुक्रवार रात तिहाड़ जेल में पहली रात गुजारी। शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट ने कनिमोई की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। 2जी घोटाले मामले में कलईनार टीवी की साझीदार कनिमोई पर बलवा के जरिए 200 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। कनिमोई की गिरफ्तारी से उनके पिता करुणानिधि परेशान हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि इसका असर कांग्रेस से संबंधों पर नहीं पड़ेगा, लेकिन एनडीटीवी को डीएमके के सूत्रों से पता चला है कि कनिमोई की गिरफ्तारी के बाद गठबंधन को लेकर पार्टी में दो अलग-अलग राय बन गई है। सूत्र बताते हैं कि डीएमके के कुछ नेताओं को लगता है कि कनिमोई की गिरफ्तारी कांग्रेस की राजनीतिक साजिश है, तो कुछ को लगता है कि हाल ही में चुनावों में मिली करारी हार के बाद डीएमके को कांग्रेस की जरूरत है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डीएमके, कनिमोई, कांग्रेस, गठबंधन, करुणानिधि