दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI) एयरपोर्ट पर कीनिया की नागरिक को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है. शराब की बोतल में ड्रग छिपाकर कीनिया से हिन्दुतान लाई गई थी. ग्रीन चैनल क्रॉस कर अराइवल मैन गेट के पास आरोपी को इंटरसेप्ट किया गया. शक की बिनाह पर जब बैग को खंगाला गया, तो ब्लैक लेबल शराब की तीन बोतलों से 2537 ग्राम कोकीन बरामद हुई.
बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 38.05 करोड़ आंकी गई है. हर बोतल में ड्रग्स भारी गयी थी. आरोपी कीनिया के अद्दिस अब्बा से हिन्दुतान पहुंची थी. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला इससे पहले भी कई बार कीनिया से ड्रग्स तस्कर कर हिंदुस्तान ला चुकी है.
वहीं, एक दूसरे मामले में एक तंजानिया के रहने वाले शख्स को ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है. आरोपी कैप्सूल में ड्रग्स भरकर उन्हें पेट में निगलकर हिन्दुतान लाया था. ये ड्रग तस्कर, जिसे ड्रग तस्करों की दुनिया मे सोलोवर के नाम से जाना जाता है युगांडा से वाया दुबई आईजीआई पहुंचा था. इसके पेट से जो कैप्सूल मिले उनमें करीब साढ़े 59 लाख रुपये की ड्रग्स छिपाई गयी थी.
ये भी पढ़ें :-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं