विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2023

माफ़िया अतीक अहमद ने कब्‍जाई थी जमीन, CM योगी ने उसी जमीन पर फ्लैट बना गरीबों को सौंपे

CM योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में 76 फ्लैट्स की चाबियां लाभार्थियों को सौंप दी है. ये फ्लैट्स माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बनाए गए हैं.

माफ़िया अतीक अहमद ने कब्‍जाई थी जमीन, CM योगी ने उसी जमीन पर फ्लैट बना गरीबों को सौंपे
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में 76 फ्लैट्स की चाबियां लाभार्थियों को सौंप दी है. ये फ्लैट्स माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बनाए गए हैं. इस मौक़े पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले इसी राज्य में माफ़िया सरकारी ज़मीन तक हड़प लेते थे, लेकिन आज माफ़िया से छुड़ाई गई ज़मीन पर हम ग़रीबों के लिए घर बना रहे हैं. फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बनाए गए हैं और 9 जून को लॉटरी के माध्यम से आवंटित किये गए. सीएम योगी ने लाभार्थियों को सौंपे गए फ्लैटों के स्‍थाप पर  जाकर बच्चों के साथ बातचीत की, और गरीबों के लिए बनाए गए फ्लैटों का निरीक्षण भी किया.

सीएम योगी इन मौके पर कहा, "यह वही राज्य है जहां 2017 से पहले कोई भी माफिया गरीबों, व्यापारियों या यहां तक ​​कि सरकारी संस्थानों की जमीन पर कब्जा कर सकता था. तब गरीब केवल असहाय होकर देख सकते थे. अब, हम उसी जमीन पर गरीबों के लिए घर बना रहे हैं. ये जमीन माफियाओं से जब्त की गई है, यह एक बड़ी उपलब्धि है. 

अतीक अहमद 2005 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल की हत्या और इस साल फरवरी में उस मामले के एक प्रमुख गवाह उमेश पाल की हत्या में भी आरोपी था. अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद को इस साल 15 अप्रैल की रात को खुद को पत्रकार बताने वाले लोगों ने उस समय गोली मार दी थी, जब उन्हें प्रयागराज में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था.

लाभार्थियों को 41 वर्ग मीटर में बना फ्लैट मात्र 3.5 लाख रुपये में मिला है. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि अधिकारियों ने कहा कि दो कमरे, एक रसोई और शौचालय सुविधाओं वाले एक फ्लैट की कीमत 6 लाख रुपये है.  प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार चौहान ने कहा, "इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में आवंटन के लिए लॉटरी निकाली गई. 6,030 आवेदकों के सत्यापन के बाद, 1,590 को लॉटरी में भाग लेने के लिए पात्र पाया गया."

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 26 दिसंबर, 2021 को प्रयागराज के लूकरगंज क्षेत्र में अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराने के बाद 1,731 वर्ग मीटर भूमि पर इस किफायती आवास परियोजना की आधारशिला रखी थी.

ये भी पढ़ें :- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com