गंगा में जेपी सेतु से टकराया सीएम नीतीश कुमार का स्टीमर, घटना में बाल-बाल बचे

जेपी सेतु को पार करने के दौरान नदी का जलस्तर ज्यादा होने और बहाव तेज होने की वजह से उनका स्टीमर आंशिक रूप से पुल के पाये से टकरा गया. हालांकि इस दौरान सीएम बाल-बाल बच गए.

गंगा में जेपी सेतु से टकराया सीएम नीतीश कुमार का स्टीमर, घटना में बाल-बाल बचे

नीतीश कुमार का स्टीमर शनिवार को गंगा नदी में जेपी सेतु से टकरा गया.

पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्टीमर शनिवार को गंगा नदी में जेपी सेतु से टकरा गया. हालांकि बताया जा रहा है कि सीएम को इस दौरान कोई चोट नहीं आयी, वो सकुशल हैं. गंगा का जलस्तर इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है, इस वजह से स्टीमर के पुल के पाये से आंशिक टक्कर होने की बात कही जा रही है. बाद में मुख्यमंत्री को स्टीमर से नदी के किनारे लाया गया.

दरअसल सीएम नीतीश कुमार छठ घाटों का निरीक्षण करने पटना में गंगा नदी में स्टीमर से गए थे. इसी दौरान जेपी सेतु को पार करने के दौरान नदी का जलस्तर ज्यादा होने और बहाव तेज होने की वजह से उनका स्टीमर आंशिक रूप से पुल के पाये से टकरा गया. हालांकि इस दौरान सीएम बाल-बाल बच गए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ स्टीमर पर जल संसाधन मंत्री संजय झा सहित कई अन्य आलाधिकारी भी मौजूद थे. घटना में सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.