अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज वादा किया कि दिल्ली को 'महज चार साल' में एक विश्व स्तरीय शहर बनाया जाएगा। लेकिन उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नौकरियों में कटौती के बिना प्रौद्योगिकी को अपनाए जाने की जरूरत पर जोर दिया।
मध्य दिल्ली के काली बाड़ी मार्ग पर यांत्रिक रूप से सड़क साफ करने की मशीन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा, 'जैसा कि मैंने चुनाव में कहा था, हम दिल्ली को विश्व के सर्वोत्तम शहरों में से एक बनाएंगे।' उन्होंने कहा, 'अगर हमें जनता और कामगारों का प्यार और साथ मिलता रहा, तो पांच साल नहीं हम महज चार साल में दिल्ली को एक विश्व स्तरीय शहर बना देंगे।'
मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीएमसी द्वारा यांत्रिक रूप से सड़क साफ करने की मशीन का इस्तेमाल प्रायोगिक रूप से किया जा रहा है और अगर यह सफल साबित हुआ तो राष्ट्रीय राजधानी में 1260 किलोमीटर लंबी पीडब्ल्यूडी की सड़कों की भी इसी तकनीक से सफाई करवायी जाएगी।
इन मशीनों के जरिये धूल के कणों से होने वाले प्रदूषण से निबटने में मदद मिलेगी जो दिल्ली सरकार के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
केजरीवाल ने कहा, 'हम देखेंगे कि यह कितना सफल रहा। अगर यह सफल साबित हुआ तो हम अगले चरण में दिल्ली में 1260 किलोमीटर लंबी पीडब्ल्यूडी की सड़कों की यांत्रिक सफाई करवाएंगे।'
बहरहाल, मुख्यमंत्री ने यह साफ किया कि यांत्रिक रूप से सफाई का काम शुरू होने से किसी सफाई कर्मी की नौकरी नहीं जाएगी। उन्होंने कहा, 'यह एक स्थिति है, लेकिन इसके कारण किसी की नौकरी नहीं जानी चाहिए। देश में पहले से ही बहुत बेरोजगारी है। लेकिन जब तक मैं यहां हूं आश्वस्त रहिये कि किसी की नौकरी नहीं जाएगी।'
मध्य दिल्ली के काली बाड़ी मार्ग पर यांत्रिक रूप से सड़क साफ करने की मशीन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा, 'जैसा कि मैंने चुनाव में कहा था, हम दिल्ली को विश्व के सर्वोत्तम शहरों में से एक बनाएंगे।' उन्होंने कहा, 'अगर हमें जनता और कामगारों का प्यार और साथ मिलता रहा, तो पांच साल नहीं हम महज चार साल में दिल्ली को एक विश्व स्तरीय शहर बना देंगे।'
मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीएमसी द्वारा यांत्रिक रूप से सड़क साफ करने की मशीन का इस्तेमाल प्रायोगिक रूप से किया जा रहा है और अगर यह सफल साबित हुआ तो राष्ट्रीय राजधानी में 1260 किलोमीटर लंबी पीडब्ल्यूडी की सड़कों की भी इसी तकनीक से सफाई करवायी जाएगी।
इन मशीनों के जरिये धूल के कणों से होने वाले प्रदूषण से निबटने में मदद मिलेगी जो दिल्ली सरकार के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
केजरीवाल ने कहा, 'हम देखेंगे कि यह कितना सफल रहा। अगर यह सफल साबित हुआ तो हम अगले चरण में दिल्ली में 1260 किलोमीटर लंबी पीडब्ल्यूडी की सड़कों की यांत्रिक सफाई करवाएंगे।'
बहरहाल, मुख्यमंत्री ने यह साफ किया कि यांत्रिक रूप से सफाई का काम शुरू होने से किसी सफाई कर्मी की नौकरी नहीं जाएगी। उन्होंने कहा, 'यह एक स्थिति है, लेकिन इसके कारण किसी की नौकरी नहीं जानी चाहिए। देश में पहले से ही बहुत बेरोजगारी है। लेकिन जब तक मैं यहां हूं आश्वस्त रहिये कि किसी की नौकरी नहीं जाएगी।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं